MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है. शनिवार को अचानक बदले मौसम ने भोपाल में धूल भरी आंधी और टीकमगढ़ में दिन में अंधेरा ला दिया. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT
भोपाल से टीकमगढ़ तक: आंधी और बारिश का कहर
शनिवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अचानक रंग बदला. भोपाल में शाम को धूल भरी आंधी चली और शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. वहीं, टीकमगढ़ में दोपहर करीब 3 बजे तेज आंधी और बारिश ने दिन में अंधेरा छा दिया. इस दौरान कई जगह पेड़ गिर गए और खराब मौसम के चलते बिजली सप्लाई भी बंद करनी पड़ी. नरसिंहपुर के गोटेगांव में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे, जबकि विदिशा के गंजबासौदा में आधे घंटे से ज्यादा समय तक आंधी और हल्की बारिश हुई. छिंदवाड़ा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई. नर्मदापुरम में सुबह बूंदाबांदी हुई, श्योपुर में 15 मिनट तक ओले गिरे, और अशोकनगर व शिवपुरी में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई.
इन जिलों में अलर्ट: ओले और आकाशीय बिजली का खतरा
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में तेज आंधी, ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की भी चेतावनी है. 4 मई को सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं, जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में गरज-चमक, बारिश और आंधी का असर रह सकता है.
ये भी पढ़ें: 'सबाब' के लिए हिंदू लड़कियों के साथ गंदा काम करता था 'लव जिहाद गैंग', हैरान करने वाले खुलासे
बारिश का कारण: चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश और ओले का दौर चल रहा है. चक्रवात नमी भरी हवाएं ला रहा है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ बादल बनने और मौसम बदलने का कारण बन रहा है. अगले कुछ दिनों तक यह प्रभाव बना रहेगा.
6 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में 6 मई तक मौसम का यह मिजाज बना रहेगा. तेज हवाओं, बारिश और ओले का दौर जारी रहेगा. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर खुले इलाकों में आकाशीय बिजली से बचने के लिए.
मई में बढ़ेगी गर्मी, लेकिन बारिश भी देगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि मई में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है. पिछले 10 सालों में कई शहरों में तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिन में हीट वेव और रात में गर्मी का ट्रेंड रहता है. हालांकि, मई में बारिश भी होती है और इस बार शुरुआत से ही मौसम बदला हुआ है. पहले दिन कई जिलों में बारिश ने लोगों को राहत दी है.
यह खबर भी पढ़ें: एमपी के राजगढ़ में अनोखी शादी, दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर लिए सात फेरे, सामने आई पूरी कहानी
ADVERTISEMENT