Bhopal: 'सबाब' के लिए हिंदू लड़कियों के साथ गंदा काम करता था 'लव जिहाद गैंग', हैरान करने वाले खुलासे

News Tak Desk

भोपाल में लव-जिहाद गिरोह का सनसनीखेज खुलासा- आरोपी फरहान ने हिंदू लड़कियों को फंसाकर रेप करने को 'शबाब' बताया, पुलिस जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य। राष्ट्रीय महिला आयोग ने गठित की जांच समिति.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: एमपी तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

इस पूरे मामले में 5 पीड़िताएं सामने आई हैं.

point

आरोपी फरहान के मोबाइल से 20 डर्टी वीडियो मिले हैं.

point

ये वीडियो 8 अलग-अलग लड़कियों के क्लिप्स हैं

point

आरोपी ज्यादा से ज्यादा हिंदू लड़कियों को फंसाने का टारगेट देता था.

भोपाल में कथित ‘लव-जिहाद गैंग’ से जुड़े मामले में पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मुख्य आरोपी फरहान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में उसने जो बातें कबूली हैं, उससे पुलिस से लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरहान ने बयान में कहा कि वह हिंदू लड़कियों को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म को ‘सबाब’ यानी पुण्य का काम मानता था. यही नहीं, उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को भी ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को अपने जाल में फंसाने का ‘टारगेट’ दे रखा था.

हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए कलाई पर बांधते थे कलावा

पुलिस का दावा है कि इस गैंग का तरीका बेहद शातिर था. आरोपी कलावा (हिंदू धर्म का पवित्र धागा) बांधकर हिंदू लड़कियों का विश्वास जीतते थे, फिर दोस्ती कर उन्हें फरहान के पास भेजा जाता था. गिरोह खासकर आर्थिक रूप से कमजोर और अकेली लड़कियों को निशाना बनाता था.

यह भी पढ़ें...

भोपाल में गैंग बनाकर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया, फिर किया ऐसा कांड कि हिल गया मध्य प्रदेश

फरहान के मोबाइल में मिले डर्टी वीडियो

फरहान के मोबाइल से पुलिस को करीब 20 आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं, जिनमें 8 अलग-अलग लड़कियों की क्लिप्स हैं. पुलिस को शक है कि यदि गिरफ्तारी से पहले ही फरहान को इसका अंदेशा हो जाता, तो वह इन वीडियो को वायरल कर देता.

फंडिंग का आरोप

इस पूरे प्रकरण में फंडिंग के एंगल की भी जांच हो रही है. पुलिस को शक है कि यह गिरोह किसी संगठन की मदद से काम कर रहा था, क्योंकि आरोपी बेहद साधारण परिवारों से हैं, लेकिन उनके पास महंगे फोन, ब्रांडेड कपड़े और लग्जरी जीवनशैली है. 

5 पीड़िताएं अब तक आईं सामने

भोपाल के एक निजी कॉलेज से शुरू हुए इस मामले में अब तक 5 पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं. ताजा पीड़िता भोपाल की ही रहने वाली हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मला कौर करेंगी.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि यह सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक जहर फैलाने की साजिश है, जिसे जड़ से खत्म करना जरूरी है.

फिलहाल पुलिस ने गिरोह के 6 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है. पुलिस बिहार और पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है. अफसरों का कहना है कि और भी लड़कियों के सामने आने की संभावना है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp