मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर से ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान नीचे जाएगा और सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में हवा ठंडी रहेगी और कई जगहों पर हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
भोपाल में तापमान करीब 12 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे सुबह की शुरुआत ठंडी होगी. इंदौर में भी हल्की ठंडक बनी रहेगी और आर्द्रता थोड़ी ज्यादा महसूस होगी. ग्वालियर में मौसम ज्यादा शुष्क रहेगा लेकिन तेज हवा के कारण ठंड का असर बढ़ जाएगा. जबलपुर में तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, वहीं उज्जैन में भी सुबह-सुबह ठंड साफ महसूस होगी.
10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंचटे हवा की रफ्तार
हवा की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल बारिश के कोई संकेत नहीं हैं और आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क ही रह सकता है. हालांकि रात और सुबह के समय धुंध और कोहरा परेशानी खड़ी कर सकता है.
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में सर्दी अपने रंग दिखाने लगी है और आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की उम्मीद है.
उत्तर भारत का कैसा है हाल
1 दिसंबर को देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में ठंड का असर तेज होने वाला है. दिल्ली, पंजाब और यूपी में तापमान गिरने का अनुमान है जिसके चलते शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं मध्यभारत जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात शामिल हैं में ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन और बढ़ जाएगी. उधर पूर्वी भारत के ओडिशा, बिहार और बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम और ठंडा महसूस होगा.
दक्षिण भारत में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा. कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन नमी ज्यादा होने से हल्की उमस महसूस हो सकती है. पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बर्फबारी की संभावना है जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में मौसम लगभग सामान्य रहेगा और कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें: पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर फिर से दूल्हा बनने चला था जीशान, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मंडप छोड़कर हुआ फरार
ADVERTISEMENT

