mp news: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं का एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. अब खबर बसपा से आ रही है. बसपा के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके और कांग्रेस सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके महेंद्र बौद्ध ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है.
ADVERTISEMENT
महेंद्र बौद्ध मध्यप्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री रहे हैं. कांग्रेस की सरकार के दौरान वे शिक्षा मंत्री भी रहे थे. दिग्विजय सिंह की सरकार में महेंद्र बौद्ध गृह राज्य मंत्री रहे थे. वे लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं लेकिन 2022 में मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा के उप चुनावों के दौरान कांग्रेस ने इनको मौका नहीं दिया था. ये भांडेर से टिकट चाहते थे लेकिन टिकट फूल सिंह बरैया को मिल गया था. जिससे नाराज होकर इन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी.
कांग्रेस को छोड़ने के बाद इन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था. वे लगातार बसपा में सक्रिय थे और हाल ही में उन्होंने दतिया-भांडेर क्षेत्र में बसपा के लिए एक बड़ी जनसभा भी आयोजित कराई थी. लेकिन अब अचानक से उन्होंने सिर्फ एक लाइन का इस्तीफा लिखा और उसे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल को भेज दिया. जिसमें उन्होंने कोई वजह नहीं बताई, सिर्फ इतना लिखा है कि ’21 मई 2023 की चर्चा अनुसार मैं बसपा से इस्तीफा दे रहा हूं, स्वीकार करें’.
कांग्रेस में जाने की लग रही हैं अटकलें
महेंद्र बौद्ध के बसपा से इस्तीफा देने के बाद अब फिर से कांग्रेस में जाने की अटकलें लग रही हैं. महेंद्र बौद्ध मध्यप्रदेश के बड़े दलित नेता हैं और कांग्रेस पर्दे के पीछे से उनको दोबारा से पार्टी में वापस लाने की कोशिशें कर रही थीं. एमपी तक से ऑफ कैमरा हुई बातचीत में महेंद्र बौद्ध बताते हैं कि वे अभी भोपाल में हैं, शुक्रवार को दतिया वापस जाऊंगा, कुछ दिन आराम करके सबसे बात करके कांग्रेस में जाने का निर्णय लूँगा. उनके इस बयान से जाहिर है कि वे कांग्रेस में जल्द वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– शिवराज कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, 450 रुपये के सिलेंडर और बिजली बिल को लेकर आई खुशखबरी
ADVERTISEMENT