mp news: मध्यप्रदेश चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं लेकिन उससे पहले बीजेपी सरकार जनता को लुभाने के लिए कई कोशिशें कर रही है. इस बीच मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया है कि चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कुल 62 हजार शिक्षकों की भर्ती कर लेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री का कहना है कि अब तक हम लगभग 50 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दे चुके हैं.
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद से तीन से चार साल से शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी नियुक्ति नहीं कर रही थी. जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में शिक्षकों द्वारा लंबे समय से आंदोलन चलाए जा रहे हैं. शिक्षक लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनको जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए.
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कुल 62 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हो जाएंगे. 50 हजार शिक्षकों को नियुक्ति दी जा चुकी है और अगले एक से डेढ़ महीने में 12 हजार और नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.
चुनाव से पहले असंतुष्ट वर्गों को साधने की कोशिश कर रही सरकार
चुनाव अब चंद दिन ही दूर हैं. उससे पहले शिवराज सरकार हर असंतुष्ट वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है. इसमें सबसे बड़ा तबका शिक्षकों और संविदा शिक्षकों का भी है. 2018 से लेकर 2019 तक शिक्षक पात्रता परीक्षाएं सरकार द्वारा कराई गई थीं. इन परीक्षाओं को पास करके सिलेक्ट होने के बाद भी सरकार ने लंबे समय तक नियुक्तियां नहीं की, जिससे शिक्षकों में आक्रोश फैला और उन्होंने राजधानी भोपाल तक कई तरह के उग्र प्रदर्शन तक किए. लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही सरकार कोशिश कर रही है कि पात्रता परीक्षा पास करके सिलेक्ट हुए शिक्षकों को नियुक्ति दे दी जाए.
ये भी पढ़ें- MP को मिली ‘सुराज कॉलोनी योजना’ की सौगात, कैसे करेगी ये काम और क्या है इका मकसद; जानें
ADVERTISEMENT