MPBSE Result 2025: मां दूसरों के घर धोती थी बर्तन...बेटी ने बिना कोचिंग मारी ऐसी बाजी कि नंबर देख उड़ जाएंगे होश!

MPBSE MP Board Result 2025: भोपाल की इशिका कपूर ने 10वीं में शानदार 491 अंक हासिल किए हैं. बिना कोचिंग, सिंगल मदर की बेटी ने मेहनत और संघर्ष से रचा कमाल, बनना चाहती हैं साइंटिस्ट.

NewsTak

News Tak Desk

• 04:06 PM • 06 May 2025

follow google news

MP Board Class 10th Results 2025: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं, और इस बार भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी है. भोपाल की इशिका कपूर ने 10वीं बोर्ड में 500 में से 491 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है. इशिका की इस उपलब्धि के पीछे उनकी मेहनत और मां के अथक संघर्ष की प्रेरक कहानी है, जो हर किसी के लिए मिसाल है.

Read more!

मां का संघर्ष और बेटी की मेहनत 

इशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया, जिन्होंने सिंगल मदर के रूप में तीन बेटियों की परवरिश की. इशिका की मां दूसरों के घरों में बर्तन घुलने का काम करती हैं. इसके साथ ही वो सिलाई का काम भी करती हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा दी. इशिका ने बताया कि 9वीं तक उनके नंबर औसत थे, लेकिन 10वीं (MP Board 10th Results) में 98 प्रतिशत अंक हासिल करने का लक्ष्य लेकर उन्होंने अप्रैल से ही बिना कोचिंग के पढ़ाई शुरू कर दी थी. इशिका ने कहा कि “मैंने सिलेबस जल्दी पूरा किया और रिवीजन को अपनी सफलता की कुंजी माना,”.

साइंटिस्ट बनने का सपना

इशिका का सपना है कि वह 11वीं में पीसीएम लेकर जेईई क्रैक करें और आईआईटी से एरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग कर साइंटिस्ट बनें. “मुझे अंतरिक्ष से जुड़ी चीजें बहुत पसंद हैं, और मैं हमेशा से कुछ नया जानने की उत्सुक रही हूं,” उन्होंने बताया. इशिका ने छात्राओं को सलाह दी कि वे खुद पर भरोसा रखें और किसी के नकारात्मक विचारों को न सुनें. सोशल मीडिया के बारे में उन्होंने कहा कि पढ़ाई और मनोरंजन में संतुलन बनाए रखना जरूरी है.

भावुक इशिका की मां

इशिका की मां ने भावुक होकर बताया, “मैं सिंगल मदर हूं, मेरे पति नहीं हैं. सिलाई करके मैंने अपनी तीन बेटियों को पाला. इशिका ने बिना कोचिंग के घर पर पढ़ाई की और इतने अच्छे नंबर लाई. मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी पढ़-लिखकर बड़ा इंसान बने.” उनकी बड़ी बेटी भी कोचिंग पढ़ाकर और ऑनलाइन होमवर्क करके परिवार की मदद करती है.

प्रिंसिपल ने क्या कहा ?

स्कूल के प्रिंसिपल सुधाकर जी ने कहा कि एक अच्छा स्कूल सिर्फ पढ़ाई नहीं करवाता, बल्कि बच्चों को सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनाता है. उन्होंने कहा, “इशिका की मां का संघर्ष समाज के लिए प्रेरणा है. इशिका होनहार है और मुझे यकीन है कि वह देश के लिए एक संपत्ति बनेगी”.

इनपुट: रवीश पाल सिंह (भोपाल)

ये भी पढ़ें : 
MP Board Topper Marksheet: विदिशा की बेटी सौम्या ने किया कमाल! MP Board 12वीं में ऐसे नंबर आए कि आप भी चौंक जाएंगे!

    follow google newsfollow whatsapp