Mppsc Result 2022: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने वर्ष 2022 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. एमपी पीएससी 2020 के 256 पदों के लिए आयोग ने यह रिजल्ट घोषित किया है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरने के बाद एमपी पीएससी ने यह परिणाम घोषित किया है. मुरैना निवासी अजय गुप्ता ने एमपीपीएससी टॉप कर लिया है. अजय गुप्ता एमपीपीएससी में पूरे प्रदेश में अव्वल आए हैं.
ADVERTISEMENT
वर्तमान में अजय गुप्ता सतना में डीएसपी एजेके के पद पर पदस्थ हैं. अजय गुप्ता ने इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज से इंजरिंग की पढ़ाई की है. आईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद साल 2018 में वे राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से डीएसपी के पद के लिए चयनित हो गए थे. अजय गुप्ता को जून 2022 में सतना में डीएसपी a.j.k. के रूप में पहली नियुक्ति मिली और वर्तमान में भी वे सतना में ही पदस्थ हैं.
अजय प्रतिदिन तकरीबन 5 घंटे पढ़ाई की
अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी करते समय उन्होंने प्रतिदिन तकरीबन 5 घंटे पढ़ाई की और 5 घंटे प्रतिदिन की पढ़ाई में ही उन्हें सफलता मिल गई. उन्हें इस बात का अंदाजा था कि वह मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाएंगे लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे मध्यप्रदेश में अव्वल आएंगे.
अजय ने दूसरी बार किया पिता का नाम रौशन
डीएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने नौकरी के दौरान पढ़ाई के लिए समय निकाला. ड्यूटी के दौरान 5 घंटे का वक्त निकालकर अजय गुप्ता ने अपनी पढ़ाई की और सफलता हासिल की है. अजय गुप्ता के पिता चंद्र प्रकाश गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक हैं. वे वर्तमान में मुरैना के पोरसा इलाके में सब्जी मंडी रोड पर निवास करते हैं.
एमपीपीएससी ने फिलहाल 221 पोस्ट के लिए जारी किया रिजल्ट
अजय गुप्ता को 993 नंबर मिले हैं. निधि भारद्वाज ने 924 नंबर हासिल किए हैं. जबकि सिमी यादव को 923 नंबर मिले हैं. एमपीपीएससी ने फिलहाल 221 पोस्ट के लिए 214 अभ्यर्थियों को ही चुना है. बता दें, एमपीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा साल 2022 में 24 29 अप्रैल तक आयोजित की थी. इस परीक्षा में पास पार्टिसिपेंट को साल 2023 में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. उनके इंटरव्यू 27 अप्रैल से 19 मई तक लिए गए थे.
कुल पदों के मुकाबले सिर्फ 87 प्रतिशत सीटों का जारी किया रिजल्ट
शिक्षक डॉ. जगमोहन द्विवेदी ने बताया कि एमपी पीएससी ने कुल पदों के मुकाबले 87 प्रतिशत पदों के लिए ही रिजल्ट घोषित किया है. ओबीसी आरक्षण का केस कोर्ट में चलने की वजह से 13 प्रतिशत सीटे ओबीसी और अनारक्षित श्रेणी की रिजर्व रखी गई हैं. आपको बता दें कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरने के बाद 1200 लोगों ने फाइनल इंटरव्यू दिया था, जिसमें 256 लोगों का चयन मध्यप्रदेश सिविल सर्विस के लिए हुआ है. टॉप आने वाले सभी परीक्षार्थियों की मेहनत सफल होने के बाद उनके घरों में हर्ष का माहौल है.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: MPPSC में मुरैना के अजय गुप्ता ने किया टॉप, पहले से हैं DSP, अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर
ADVERTISEMENT