MPPSC Topper दीपिका पाटीदार की मार्कशीट आ गई सामने, नंबर देख उड़ जाएंगे होश

MPPSC PCS 2022 Topper: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 में दीपिका पाटीदार ने 902.75 अंकों के साथ टॉप किया. उनके संघर्ष और मेहनत की कहानी हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा देने वाली है. उन्होंने कड़ी मेहनत की और अंत तक हार नहीं मानी और आज ये बड़ा मुकाम हासिल किया.

एमपीपीएससी में चौथे प्रयास में टॉप करने वाली दीपिका की कहानी प्रेरणा देने वाली है.

एमपीपीएससी में चौथे प्रयास में टॉप करने वाली दीपिका की कहानी प्रेरणा देने वाली है.

शकील खान

21 Jan 2025 (अपडेटेड: 21 Jan 2025, 05:00 PM)

follow google news

MPPSC PCS 2022 Topper Deepika Patidar: ये कहानी उस लड़की की है, जिसने कई साल तक संघर्ष किया, लेकिन हार नहीं मानी, उसकी जिद और जुनून ने उसे आसमान की ऊंचाई पर बैठा दिया. शनिवार को जब एमपीपीएससी 2022 का फाइनल रिजल्ट आया तो गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ी दीपिका पाटीदार ने पूरे मध्य प्रदेश में टॉप पोजिशन हासिल की थी. उनकी कड़ी मेहनत और हार न मानने के जज्बे ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने चार बार असफल होने के बाद भी मेहनत जारी रखी.

Read more!

दीपिका पाटीदार ने 902.75 अंक हासिल कर सूची में टॉप रैंक हासिल की. उनके संघर्ष और मेहनत की प्रेरणादायक कहानी ने उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर पहुंचाया. परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. टॉप 10 में छह लड़कियों ने बाजी मारी है.

दीपिका ने कहां कितने नंबर पाए 

मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2022 में दीपिका पाटीदार ने 1575 में से कुल 902.75 अंकों के साथ टॉप किया है. उन्हें मुख्य परीक्षा में 1400 में से 756.75 अंक और इंटरव्यू में 175 में से 146 अंक मिले हैं. दीपिका ने चार बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और पांचवीं बार में पीसीएस परीक्षा में टॉप करके माता-पिता का मान बढ़ाया है. दीपिका के पिता ग्राम पंचायत सचिव हैं, जबकि मां गृहणी और बड़ा भाई किसान है.

संघर्ष और मेहनत का सफर

दीपिका ने बताया कि उनका यह सफर आसान नहीं था. उन्होंने 2016 से सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की. दो साल तक दिल्ली में तैयारी करने के बाद वे इंदौर वापस आ गईं. उन्होंने पांच प्रयास किए, जिसमें चार बार असफलता का सामना किया, लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने टॉप करके यह मुकाम हासिल किया. दीपिका का कहना है कि हर असफलता से उन्होंने कुछ न कुछ सीखा, जो उनकी सफलता का आधार बनी.

सरकारी स्कूल से की पढ़ाई

दीपिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की. 10वीं के बाद उन्होंने पाटीदार समाज के बोर्डिंग स्कूल से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद होलकर साइंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.

दीपिका की कहानी हजारों छात्रों के लिए प्रेरित करने वाली 

दीपिका का मानना है कि असफलता कभी अंतिम नहीं होती. उन्होंने अपनी असफलताओं को सफलता का आधार बनाया और अपनी मेहनत जारी रखी. उनका कहना है कि कड़ी मेहनत, धैर्य और सकारात्मक सोच से कोई भी अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है. दीपिका पाटीदार की यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपनी मेहनत और लगन से बड़े सपने पूरा करना चाहते हैं.

दीपिका ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, सुने पूरी बातचीत


यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणामों में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टॉप 10 सफल उम्मीदवारों में छह लड़कियां शामिल हैं. टॉप 10 चयनित उम्मीदवारों में 1. दीपिका पाटीदार, 2. आदित्य नारायण तिवारी, 3. सुरभि जैन, 4. महिमा चौधरी, 5. धर्मप्रकाश मिश्रा, 6. शानू चौधरी, 7. स्वाति सिंह, 8. उमेश अवस्थी, 9. कविता देवी यादव और 10वें स्थान पर प्रत्युष श्रीवास्तव रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp