Khargone News: मुंबई की रहने वाली 14 साल की नीलम(बदला हुआ नाम) लोकरे को मध्यप्रदेश के 18 साल के चिराग राठौर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और कुछ समय बाद दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई. 2 दिन पहले जब चिराग राठौर का जन्मदिन था तो नीलम अपने घरवालों को बिना बताए अपने बायफ्रेंड चिरार के घर खरगोन पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
जब इसकी जानकारी दोनों परिवारों को हुई तो उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की और उसके परिजनों को भी सूचना दी गई.
परिवार की रोक-टोक से हुए परेशान
परिवार की रोक-टोक और दबाव के चलते दोनों काफी परेशान हो गए. इसी दौरान नीलम और चिराग गांव के पास स्थित खेत की ओर चले गए, जहां एक कुआं में दोनों ने कथित तौर पर कुएं में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की.
कुएं में कूद गए दोनों
खेतों में काम कर रही महिलाओं ने शोर सुना तो वे मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को सूचना दी. पास ही मौजूद ट्रैक्टर चालक गोविंद देवड़ा ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं में उतरकर दोनों को बाहर निकालने में मदद की. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन तब तक नीलम की हालत गंभीर हो चुकी थी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
चिराग को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लड़की के परिजनों को घटना की सूचना दी.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुंबई के मीरा-भायंदर थाना क्षेत्र में आरुषी के परिजनों ने पहले ही उसकी गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. अब खरगोन पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच की फाइल मुंबई पुलिस को भेज दी है.
ADVERTISEMENT

