भतीजे ने कुल्हाड़ी से कर दी अपने ही दो चाचाओं की हत्‍या, घर के अन्य लोगों ने ऐसे छिपकर बचाई जान

MP Crime News: मध्यप्रदेश के सागर (sagar news) जिले के केसली थाना इलाके में एक सिरफिरे युवक पर खून सवार हो गया. उसने एक नहीं बल्कि दो चाचाओं को मौत के घाट उतार दिया. युवक इतने पर भी नहीं रुका उसके सामने जो भी आया उसने उस पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला (murder)भतीजे ने […]

Crime News MP Crime Madhya Pradesh Crime Sagar Crime Murder Nephew killed two uncles police arrested Madhya Pradesh
Crime News MP Crime Madhya Pradesh Crime Sagar Crime Murder Nephew killed two uncles police arrested Madhya Pradesh

हिमांशु शिवा

10 Aug 2023 (अपडेटेड: 10 Aug 2023, 04:01 AM)

follow google news

MP Crime News: मध्यप्रदेश के सागर (sagar news) जिले के केसली थाना इलाके में एक सिरफिरे युवक पर खून सवार हो गया. उसने एक नहीं बल्कि दो चाचाओं को मौत के घाट उतार दिया. युवक इतने पर भी नहीं रुका उसके सामने जो भी आया उसने उस पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला (murder)भतीजे ने कुल्हाड़ी कर दी अपने ही दो चाचाओं की हत्‍या, परिजनों ने ऐसे छिपकर बचाई जान करता गया. जिसमें उसके परिजन वहां से निकल रहे शिक्षक समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मामले में एसडीओपी पूजा शर्मा का कहना है की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच की जा रही है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. घटना केसली थाना क्षेत्र के नयागांव बम्होरी की है. 28 साल का राव साब पिता रम्मू यादव कुल्हाड़ी लेकर निकला और अपने चाचा सुखराम और जीवन पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से उसने एक के बाद एक कई वार किए. इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.  

परिजनों ने भागकर बचाई जान

दिल दहला देने वाली ये घटना केसली थाना क्षेत्र के नयागांव बम्होरी से सामने आई है. जहां परिजनों ने किसी तरह छत पर पहुंचकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गयी थी. लोग इतनी ज्यादा डरे सहमे हुए थे की वो रात भर चैन से सो भी नहीं पाए.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट

SDOP पूजा शर्मा ने बताया कि “कल केसरी के नया गांव में नन्ही देवरी में एक लड़का राय साहब यादव ने अपने दो चाचा सुखराम और जीवन पर कुल्हाड़ी से हमला किया. जिसमें वह मर गए, इसके अलावा इसमें अन्य 3 लोग ताई, परिवार की एक और कैलाश रानी और गांव के टीचर तीनों पर हमला किया और वह लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें वह उपचाररत हैं अभी प्रकरण में विवेचना जारी है. आरोपी को कस्टडी में लिया जा चुका है. जैसे भी साक्ष्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

    follow google news