चंबल की सबसे हॉट सीट दिमनी पर जीते नरेंद्र सिंह तोमर, जानें कितने मिल पाए वोट

चंबल की सबसे हॉट सीट दिमनी विधानसभा पर परिणाम सामने आ गए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीत गए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर पूरे देश की नजर थी. लेकिन कई विवादों के बाद भी नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ी ही आसानी से दिमनी सीट पर चुनाव निकाल लिया

Amit Shah, Amit Shah in Bhopal, Bhopal News, MP BJP, MP Politics
Amit Shah, Amit Shah in Bhopal, Bhopal News, MP BJP, MP Politics

एमपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: 03 Dec 2023, 09:50 AM)

follow google news

MP Election Result 2023: चंबल की सबसे हॉट सीट दिमनी विधानसभा पर परिणाम सामने आ गए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीत गए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर पूरे देश की नजर थी. लेकिन कई विवादों के बाद भी नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ी ही आसानी से दिमनी सीट पर चुनाव निकाल लिया और जीत दर्ज कर ली है.

Read more!

नरेंद्र सिंह तोमर ने 25 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. लेकिन गौर करने वाली बात यहां पर ये हैं कि उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर से नहीं हुआ है. पूरे चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर का सामना बसपा उम्मीदवार बलबीर दंडोतिया ने किया है. वे दूसरे नंबर पर रहे हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चले गए हैं.

आपको बता दें कि दिमनी विधानसभा सीट पर जब वोटिंग हो रही थी तो वहां सुबह से ही गोलीबारी, हंगामा, पथराव जमकर हुआ था. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर बसपा उम्मीदवार बलबीर दंडोतिया ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने जातिवाद फैलाकर और पुलिस-प्रशासन की मदद लेकर कई वोटरों को वोट ही नहीं डलने दिया.

चुनाव से पहले नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे रामू तोमर का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दस हजार करोड़ रुपए का बिजनेस होने और 500 करोड़ रुपए के लेन-देन का कथित वीडियो भी सामने आ गया था. इसके बाद से नरेंद्र सिंह तोमर सवालों के घेरे में थे लेकिन इतने विवाद और इतनी कंट्रोवर्सी के बावजूद नरेंद्र सिंह तोमर 25 हजार वोटों से चुनाव जीत गए हैं.

क्या सीएम बनेंगे नरेंद्र सिंह तोमर?

अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उनके सीएम बनने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. देखना होगा कि देर रात तक क्या बीजेपी आलाकमान उनके नाम पर मोहर लगाता है या फिर किसी नए चेहरे को सामने रखता है या फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को ही मुख्यमंत्री के तौर पर रिपीट करता है.

ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड और चंबल की कई सीटों पर कांग्रेस के इन उम्मीदवारों ने बनाई बंपर लीड, जीत की ओर बढ़ रहे

    follow google news