MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी दिलचस्प हैं. बीजेपी जहां बंपर जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं पार्टी के कई कद्दावर मंत्रियों की साख दांव पर है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) हार की ओर बढ़ते जा रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट पर पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दतिया विधानसभा (Datia Vidhansabha) सीट पर नरोत्तम मिश्रा सात हजार वोटों से पीछे हैं. कांग्रेस को दतिया सीट पर लगातार बढ़त मिली हुई है. मिश्रा की सीट बुरी तरह फंसी हुई नजर आ रही है. कांग्रेस के राजेंद्र भारती नरोत्तम मिश्रा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि शुरुआती रुझानों में ही नरोत्तम मिश्रा पीछे हो गए थे. बीच में कई बार लीड ली, लेकिन इस अंतर को वे पाट नहीं पा रहे हैं. 7वें राउंड के बाद- कांग्रेस -48709 वोटों और भाजपा -41223 वोटों पर है.
नरोत्तम मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र भारती से है. राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा को पछाड़ दिया है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स में भी नरोत्तम मिश्रा की स्थिति कमजोर बताई जा रही थी. 2018 के विधानसभा चुनाव नरोत्तम मिश्रा ने 2656 वोटों से जीता था.
2018 में ऐसे थे नतीजे
2018 में कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की थी और बीजेपी ने 109 सीटें हासिल की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि 2020 में सिंधिया अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी और सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे.
ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा सबसे बड़ी हार की ओर, लेकिन उज्जैन में कांग्रेस का ये दिग्गज जीता
ADVERTISEMENT