नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर हमला, बोले- सुर्खियों में आने के लिए देते हैं ऐसा बयान

MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में आने के लिए बगैर तथ्यों के और प्रमाण के बयान देते हैं. […]

narottam mishra and digvijaya singh, MP News, Polittics News
narottam mishra and digvijaya singh, MP News, Polittics News

इज़हार हसन खान

• 06:43 AM • 26 May 2023

follow google news

MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में आने के लिए बगैर तथ्यों के और प्रमाण के बयान देते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने HUT का केस NIA को सौंपने पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Read more!

नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वविजय सिंह के आजीविका मिशन में गड़बड़ी और अधिकारियों के बचाने के आरोपों को लेकर जमकर हमला बोला. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “दिग्विजय सिंह की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता है,वह आरोप लगाते हैं हम सबूत मांगते हैं, लेकिन वह सबूत दे नही पाते है. वह केवल चरित्र हत्या करने का काम करते है. दिग्विजय सिंह जी सुर्खियों में आने के लिए बगैर तथ्यों के और प्रमाण के बयान देते हैं, इसलिए उनके बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है.”

‘बिनु पद चले सुने बिनु काना.’
कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली बैठक टलने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में बैठकों के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही है, लेकिन बैठक नहीं हो पा रही है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा “कांग्रेस में दो प्रकार के नेता हैं जनप्रिय नेता और कुछ दस जनपथ प्रिय है. जनप्रिय नेताओं को कांग्रेस में हाशिए पर रखा गया है, जबकि दस जनपथ प्रिय नेताओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी को ले लें या अरुण यादव जी को, उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है, जो जनप्रिय हैं उन्हें आगे बढ़ने नही दिया जाता है. कांग्रेस का हश्र समझ में आ रहा है. राजस्थान में सचिन पायलट और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का यही हाल है. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- ‘बिनु पद चले सुने बिनु काना.’

अशांति फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हिज़्ब-उत-तहरीर (HUT) का केस NIA को हैंडओवर करने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि HUT के लोगों का पूरा ग्रुप पकड़ा गया है. प्रदेश से पकड़े गए HUT के सदस्यों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का भी पता चला है. NIA को कल डायरी हैंड ओवर कर दी गयी है, अब इसकी आगे की जांच और आगे की कार्रवाई जो भी विधिसम्मत होंगी वो NIA करेंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश अशांति फैलाने वाला संगठन बख्शा नहीं जाएगा. यह शिवराज सिंह का राज है, अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘एमपी में 50% कमीशन की सरकार’, जीतू ने कहा- बीजेपी में इसलिए बन रहा डर का माहौल

    follow google news