MP: जीजा ने अविवाहित साली के साथ सबकुछ किया...लेकिन जब शादी के बाद भी डोली नियत तो भुगतना पड़ा बुरा अंजाम

MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जीजा-साली के अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम सामने आया है. जीजा ने जब साली को उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी, तो साली ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

MP Crime News
MP Crime News

अनुज ममार

• 12:36 PM • 30 Oct 2025

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि ये हत्या जीजा-साली के अवैध संबंधों के चलते हुई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी साली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि मृतक जीजा अपनी साली को उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसी बात से परेशान साली ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

Read more!

क्या है मामला?

एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने मुताबिक, 25 अक्टूबर को सृजन साहू इलाके के जलशा होटल के नजदीक से अचानक लापता हो गया था. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो कुछ सुराग मिले. ऐसे में तीन स्पेशल टीमों के साथ मिलकर जांच की गई. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग और दो आरोपियों सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. इस दौरान पूछताछ में आराेपियों ने बताया कि सृजन को पहले घूमने के बहाने जंगल में ले जाया गया और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी गई.

ऐसे आया हत्या का आइडिया

हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी निधि साहू ने पुलिस को बताया कि उसके और जीजा सृजन साहू के बीच अवैध संबंध थे. बता दें कि निधी की शादी को 5 महीने हो चुके हैं और ये वीडियो उसके शादी के पहले की थी. मामले में निधि का कहना है कि मृतक जीजा ये वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. ऐसे में अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही निधि इससे पीछा छुड़वाना चाहती थी.

पुलिस ने अुनसार, परेशान युवती को सोशल मीडिया की एक रील देखकर जीजा को रास्ते से हटाने का आइडिया आया. ब्लेकमेलर जीजा को ठिकाने लगाने के लिए निधि ने एक चाकू खरीदा और अपने बेड के नीचे छिपा लिया. इसके बाद उसने इसमें अपने पहचान के साहिल को भी शामिल किया. घटना को अंजाम देने के लिए साहिल को ₹50 हजार रुपये दिए गए. इसमें ₹10 हजार रुपये एडवांस शामिल थे. हत्या के बाद में निधि ने अपने कान के सोने के गहने भी दिए.

ऐसे रची हत्या की साजिश

वारदात के दिन यानी 25 अक्टूबर की दोपहर आरोपी निधि ने जीजा सृजन को बाहर घूमने के बहाने बुलाया. इसके बाद कार में बैठकर सभी जंगल की तरफ चल दिए. इस बीच सृजन ने पूछा कि हम कहां जा रहे हैं? तो कार में बैठे साहिल ने उसे एक साथी और आगे से बैठाने की बात कही. इसी बीच मौका देखकर निधि ने जीजा की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद साहिल ने भी उसकी मदद की और सृजन पर चाकू से वार किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने सृजन के शव को जंगल में पत्थरों के नीचे दबा दिया.

दिन-रात जंगल में ढूंढी डेड बॉडी

एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने अनुसार, मुगवानी थाना में सृजन के लापता होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जांच की तो मृतक के मोबाइल की लोकेशन जंगल में मिली. इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें एक कार में मुंह में नकाब बांधे एक महिला और एक युवक दिखाई दिए. महिला की पहचान निधि और साहिल के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस को जंगल में सृजन की डेड बॉडी मिली. डॉग स्क्वाड की मदद से चाकू भी बरामद कर लिया गया. अब एसपी डॉ. मीना ने वारदात का खुलास करने वाली टीम को ₹10 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: भोपाल में महिला DSP पर अपनी दोस्त के घर से 2 लाख रुपए और मोबाइल चुराने का आरोप, CCTV में कैद हुई वारदात!

    follow google news