छिंदवाडा से सिवनी-नैनपुर नई ट्रेन की सौगात, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस के बीच मच गई श्रेय लेने की होड़

New Train: छिंदवाडा से सिवनी-नैनपुर के लोगों को नई ट्रेन की बड़ी सौगात मिली है. दरअसल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी राज्य मंत्री एल मुरूगन छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने छिंदवाड़ा-नैनपुर-मण्डला फोर्ट के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन से रवाना किया. उनके साथ कांग्रेस नेता एवं पूर्व […]

New train Chhindwara to Seoni-Nainpur take credit at station PM Modi

New train Chhindwara to Seoni-Nainpur take credit at station PM Modi

पवन शर्मा

24 Apr 2023 (अपडेटेड: 24 Apr 2023, 01:00 PM)

follow google news

New Train: छिंदवाडा से सिवनी-नैनपुर के लोगों को नई ट्रेन की बड़ी सौगात मिली है. दरअसल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी राज्य मंत्री एल मुरूगन छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने छिंदवाड़ा-नैनपुर-मण्डला फोर्ट के बीच नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन से रवाना किया. उनके साथ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, महापौर विक्रम अहांके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार मंच पर मौजूद थे.

Read more!

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले प्लेटफार्म परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर कर नारेबाजी की. उन्होंने मोदी शिवराज चोर है के नारे लगाए. वहीं मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए. बता दें कि दोनों पार्टी ट्रेन के शुभारंभ होने का श्रेय ले रही है.

1997 में हुआ था भूमिपूजन, 26 साल बाद शुरू हो पाई ट्रेन
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, ‘1997 में हमारे सुन्दरलाल पटवा जी ने इसका भूमिपूजन किया, उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पूरा देश के अंदर ब्राडगेज के लिये प्रोसेस किया था और इस ट्रेन का शुभारंभ आज हो पा रहा है. छिंदवाडा नैनपुर मंडला ट्रेन कान्हा नेशनल पार्क में होटल्स ओर टूरिस्ट आएंगे. मध्यप्रदेश में बड़े काम हो रहे हैं, ये डबल इंजन की सरकार है मध्यप्रदेश के विकास के लिए रेलवे कनेक्टविटी के फायदा मिलेगा.’

ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. फोटो- एमपी तक

कांग्रेस ने कहा- स्वीकृति कमलनाथ ने कराई
ट्रेन के शुभारंभ होने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि छिंदवाड़ा के इतिहास के लिये स्वर्णिम दिन है. कमलनाथ-नकुलनाथ जी के प्रयास से यह सुअवसर आया है. उन्होंने कहा कि रीवा से इतवारी तक ओर नैनपुर से छिंदवाड़ा तक कि नई ब्राडगेज ट्रेन चलेगी. इसका पूरा प्रयास, पूरा पैसा, पूरी स्वीकृति कमलनाथ जी के द्वारा कराई गई थी. दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे, रेलमंत्री जी ने खुद आकर शुभारंभ किया था. 68 करोड़ के पुल-पुलिया छिंदवाड़ा से लेकर सिवनी तक बनने थे और उसका भूमिपूजन स्वयं मैंने किया था. ये सारा पैसा कमलनाथ जी ने दिलवाया था. उस समय मैं मंत्री भी था विधायक भी था. फसल हमने बोई काट वो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, पंचायती राज पर बोले- कांग्रेस ने बापू की बात भी नहीं सुनी

    follow google newsfollow whatsapp