MP में ‘गजवा-ए-हिंद’ मॉड्यूल मामले में NIA की रेड, देवास जिले में की छानबीन!

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मध्‍य प्रदेश समेत कई राज्‍यों में छापेमारी की है. टीम रविवार सुबह देवास जिले के सतवास पहुंची.

Bhopal News chhindwara news mp crime news mp news
Bhopal News chhindwara news mp crime news mp news

शकील खान

27 Nov 2023 (अपडेटेड: 27 Nov 2023, 07:06 AM)

follow google news

MP NEWS: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मध्‍य प्रदेश समेत कई राज्‍यों में छापेमारी की है. टीम रविवार सुबह देवास जिले के सतवास पहुंची. जहां 4 संदिग्ध युवकों से पूछताछ की है. टीम ने संदिग्‍ध का मोबाइल और सिम एनआईए ने जब्‍त कर लिया है. फिलहाल टीम ने मोबाइल को जांच के लिए भेजा है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित ‘गजवा-ए-हिंद’ मॉड्यूल मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार को कई राज्यों में छापेमारी की. NIA की टीम देवास जिले के सतवास इलाके के मेवाती मोहल्ला निवासी लियाकत पिता इदु से पूछताछ की. NIA ने लियाकत का मोबाइल जप्त कर कागज़ी कार्रवाई की. वहीं अभी लियाकत की भूमिका की जांच हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले समय में लियाकत को एनआईए के बुलावे पर हाजिरी देना पड़ सकती है.

क्या बोले NIA टीम के अधिकारी

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में पाकिस्तान संचालित आतंकी मॉड्यूल की चल रही जांच के सिलसिले में रविवार को चार राज्यों में एक साथ छापेमारी की. छापे, पाकिस्तान समर्थित गज़वा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले की जांच का हिस्सा है. मध्य प्रदेश के देवास, गुजरात के गिर सोमनाथ, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और केरल के कोझिकोड में रेड की गई है.

लुटेरी दुल्हन की जांच में जुटी MP पुलिस

मध्य प्रदेश के रीवा में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. शादी के नाम पर एक दूल्हा ठगी का शिकार हो गया. शातिर युवती ने पहले कुंवारे युवक से जान-पहचान की और शादी का मुहूर्त निकलवाया. मंगनी की रस्म पूरी की, लेकिन दुल्हन रस्म में मिले नगदी और आभूषण लेकर शादी से पहले ही रफूचक्कर हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: प्यार के जाल में फंसाया और शादी से पहले फरार हो गई लुटेरी दुल्हन, जांच में जुटी पुलिस

    follow google news