MP Election: निशा बांगरे ने खुद किया चुनाव लड़ने का ऐलान, इस दिन भरेंगी फॉर्म

MP Election 2023: बैतूल की डिप्टी सीएम रही निशा बांगरे (Nisha Bangre) ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लंबी मशक्कत के बाद निशा बांगरे का इस्तीफा सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उनके राजनीति में आने का रास्ता साफ हो गया है. बांगरे ने खुद जानकारी देते हुए लिखा, कि वे […]

Deputy Collector Nisha Bangre CM Shivraj stronghold budhni significant challenge mp election 2023
Deputy Collector Nisha Bangre CM Shivraj stronghold budhni significant challenge mp election 2023

राजेश भाटिया

25 Oct 2023 (अपडेटेड: 25 Oct 2023, 02:48 AM)

follow google news

MP Election 2023: बैतूल की डिप्टी सीएम रही निशा बांगरे (Nisha Bangre) ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लंबी मशक्कत के बाद निशा बांगरे का इस्तीफा सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उनके राजनीति में आने का रास्ता साफ हो गया है. बांगरे ने खुद जानकारी देते हुए लिखा, कि वे आगामी चुनाव (Assembly Election 2023) लड़ेंगी. वे कब फॉर्म भरेंगी इसका भी उन्होंने खुलासा कर दिया है.

Read more!

बैतूल (Betul) के एक स्थानीय व्हाट्स एप ग्रुप पर निशा बांगरे ने ये संदेश लिखकर चुनाव लड़ने की जानकारी दी. बांगरे ने लिखा, “मैं चुनाव लड़ूंगी. बुधवार गुरूवार या शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करूंगी.” हालांकि ये क्लीयर नहीं है कि निशा बांगरे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें: BJP के इस मंत्री के शागिर्द ने भी छोड़ी पार्टी, ‘कमल’ पर लगाए कई गंभीर आरोप

किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी बांगरे

निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने का ऐलान भलें ही कर दिया हो, लेकिन वे किस पार्टी चुनावी मैदान में उतरेंगी, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि लंबे समय से निशा बांगरे के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और आमला से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. कांग्रेस ने आमला सीट को होल्ड पर रख रखा था. लेकिन जब उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया तो कांग्रेस ने आमला सीट से मनोज माल्वे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस सीट पर एक बार फिर मंथन कर सकती है.

ये भी पढ़ें: लंबी लड़ाई के बाद निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, क्या कांग्रेस से मिल सकता है टिकट?

चुनाव लड़ने दिया था इस्तीफा

निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर पद से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया था. लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था, इसे लेकर निशा ने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि उन्हें राहत नहीं मिली थी,  लेकिन अब राज्य सरकार ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.  इसके साथ ही विभागीय इनक्वायरी भी समाप्त कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: कन्या पूजन पर दिग्विजय-शिवराज आमने-सामने, जानें कौन हैं ‘नौटंकी वाला’

    follow google news