निवाड़ी: 15 दिन से पीने का पानी नहीं मिला तो नगर परिषद के दफ्तर के बाहर लोगों ने फोड़े मटके

NIWARI NEWS: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. पिछले 15 दिन से लोगों के घरों में पेयजल की सप्लाई नहीं हुई है. परेशान होकर लोगों ने बुधवार को नगर परिषद के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में खाली मटके फोड़े और अपना विरोध जाहिर किया. निवाड़ी […]

Niwari News mp news drinking water problem
Niwari News mp news drinking water problem

मयंक दुबे

• 11:49 AM • 01 Feb 2023

follow google news

NIWARI NEWS: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. पिछले 15 दिन से लोगों के घरों में पेयजल की सप्लाई नहीं हुई है. परेशान होकर लोगों ने बुधवार को नगर परिषद के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में खाली मटके फोड़े और अपना विरोध जाहिर किया. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में लोग पीने के पानी की समस्या से लंबे समय परेशान हो रहे हैं. बुधवार को लोगों के सब्र का बांध फूट गया और उन्होंने नगर परिषद कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं जो रैली के रूप में खाली मटकों को लेकर नगर परिषद के दफ्तर के बाहर पहुंची थीं.

Read more!

बुधवार को क्षेत्रीय पार्षद के साथ मिलकर स्थानीय लोग पृथ्वीपुर नगर परिषद कार्यालय के बाहर पहुंचे और पानी की समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में यहां पर महिलाएं खाली मटके लेकर पहुंची. गुस्से में महिलाओं ने नगर परिषद के दफ्तर के बाहर ही उन खाली मटको को फोड़ा. महिलाओं के लगातार मटके फोड़ने से नगर परिषद के अधिकारी ऑफिस से बाहर ही नहीं निकले. काफी देर बाद जब महिलाओं ने मटके फोड़ना बंद किए, तब नगर परिषद के अधिकारी अपने दफ्तर से बाहर आए और रहवासियों की परेशानी को सुना. रहवासियों ने बताया उन्हें पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिला है. रहवासियों ने कहा अभी तो सर्दियां हैं, तब ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जब गर्मियां आएंगी, तब क्या होगा, यह सोचकर ही हम लोग परेशान हो रहे हैं. रहवासियों ने बताया पानी नहीं मिलने से उनके घर की महिलाएं दूर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं.

रहवासियों की चेतावनी, अब करेंगे बड़ा आंदोलन
पृथ्वीपुर के रहवासियों ने नगर परिषद के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि अगले 24 घंटे में उनकी पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई तो वे लोग बहुत जल्द ही एक बड़ा आंदालन करेंगे.  इस मामले में परिषद के अधिकारियों का कहना है कि कुछ वार्ड में पेयजल की समस्या आ रही है. उसे जल्द दुरूस्त कराया जाएगा. नगर में नल-जल योजना संचालित हो रही है. उसके माध्यम से लोगों को नल कनेक्शन देकर पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाएगी. जिन इलाकों में पेयजल की पाइप लाइन नहीं है तो वहां पर टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई कराई जाएगी.

    follow google news