विकास यात्रा में एक विधायक हुए बेहोश तो दूसरे को किसानों का झेलना पड़ा विरोध

MP POLITICAL NEWS:  मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले भिंड से विकास यात्रा का शुभारंभ किया. विकास यात्रा में कई जगह बीजेपी के विधायकों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. देवास में जहां विधायक मनोज चौधरी को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा तो वहीं पन्ना में […]

NewsTak

एमपी तक

06 Feb 2023 (अपडेटेड: 06 Feb 2023, 11:31 AM)

follow google news

MP POLITICAL NEWS:  मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले भिंड से विकास यात्रा का शुभारंभ किया. विकास यात्रा में कई जगह बीजेपी के विधायकों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. देवास में जहां विधायक मनोज चौधरी को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा तो वहीं पन्ना में विधायक प्रहलाद लोधी यात्रा के दौरान अचानक बेहोश हो गए और वे आधे घंटे तक बिना उपचार के तड़पते रहे. हालत इतनी खराब हो गई कि उनको ऑक्सीजन लगाने की जरूरत पड़ी लेकिन उनको आधे घंटे बाद ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकी. इन हालातों को देखकर कांग्रेस ने बीजेपी की विकास यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं बीजेपी ने विरोध करने वाले लोगों को कांग्रेसी करार दिया है.

Read more!

पन्ना जिले के पवई से विधायक प्रहलाद लोधी की तबियत विकास यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ गई. वे बेहोश हुए और फिर उनको बीजेपी के कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पर लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी जबकि उनको तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत महसूस की जा रही थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन की सुविधा न मिलने की वजह से विधायक प्रहलाद लोधी की हालत बिगड़ने लगी.

आधे घंटे बाद जेके सीमेंट के प्लांट से एंबुलेंस द्वारा एक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया जिससे विधायक को ऑक्सीजन लगाई गई. इस पर अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘जब सत्तारूढ़ दल के बिधायक को समय पर उपचार नही मिल रहा तो आम आदमी का कैसे उपचार होगा’? वहीं इस मामले में अब बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी का कहना है कि इस मामले में लापरवाही हुई होगी तो निश्चित ही जांच के उपरांत जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

सिंधिया समर्थक विधायक का हुआ विरोध
देवास के हाट पीपल्या सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक मनोज चौधरी को विकास यात्रा के दौरान किसानों के विरोध का सामना करना पड़ गया.किसानों ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.  ग्राम शिप्रा में विधायक के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हुआ. किसान लैंड पुलिंग योजना को निरस्त कराने को लेकर विरोध कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेता विश्वजीत सिंह चौहान किसानों के साथ खड़े नजर आए. इस आधार पर बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि किसी भी किसान ने विरोध नहीं किया बल्कि किसान के बैनर लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता ही खड़े थे और वे ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

इनपुट: शकील खान, दिलीप शर्मा दीपक

    follow google newsfollow whatsapp