Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह में जब से गंगा-जमुना स्कूल का हिजाब विवाद सामने आया है, उसे लेकर देश में राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है. अब इस विवाद में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. औवेसी ने हैदराबाद में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मुसलमानों से नफरत करते हैं. वे हमारी बच्चियों को हिजाब में देखने से नफरत करते हैं. इस स्कूल में ऐसा कुछ नहीं था, जिसे मध्यप्रदेश सरकार ने कंट्रोवर्सी बना दिया. औवेसी के इस बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद की सभा में ओवैसी ने कहा कि गंगा-जमुना स्कूल ने प्रचारित किया था कि उनके यहां पर बच्चियां अच्छे नंबरों से पास हुई हैं. इस प्रचार के दौरान एक बच्ची हिजाब में दिखा दी गई. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अपने यहां अपनी भांजियों और भतीजियों को जबरन हिजाब नहीं पहनने देंगे. उस स्कूल पर कार्रवाई कर दी गई.
जबकि कलेक्टर और एसपी की रिपोर्ट में सामने आया कि ये सब गलत है. किसी को जबरन हिजाब पहनने को मजबूर नहीं किया गया. लेकिन बीजेपी और उससे जुड़े संगठन के लोग नहीं माने और जब डीईओ ने भी यही जांच रिपोर्ट दी तो उसके ऊपर कालिख पोत दी कि तुमने गलत रिपोर्ट दी है.
औवेसी ने कहा कि बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को मुसलमानों से और उनके हिजाब व परंपराओं से नफरत है. भोपाल मामले का जिक्र करते हुए औवेसी ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने जिस लड़की को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई, वह फिल्म देखने के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई. औवेसी कहते हैं कि यह इश्क का मामला है भाई, आप सभी लोग कबाब में हड्डी क्यों बन रहे हैं.
फिर आया नरोत्तम मिश्रा का ये जवाब
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया कि धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र होगा उसे मध्यप्रदेश में चलने नहीं दिया जाएगा. साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया. जातिगत राजनीति करते हैं. दमोह मामले में पासपोर्ट के जांच के निर्देश दिए हैं. कितनी बार विदेश गए हैं ये पता लगा रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि ओवैसी की मानसिकता देख लो प्रेम जैसे शब्द में कबाब ले आए हैं. सवाल लव का नहीं सवाल जिहाद का है. एक और एक मिलते हैं तो वह दो हो जाते हैं. पर जिहाद में एक और एक मिलते हैं तो एक ही मिलता है, बाकी के 35 टुकड़े हो जाते हैं.
गंगा जमुना स्कूल के पास मिला गुप्त रास्ता, मामला दर्ज
दमोह के गंगा जमुना स्कूल विवाद में एक नया मोड़ भी सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि मस्जिद से एक गुप्त रास्ता स्कूल की तरफ जाता है. जिसके बाद से मामला और गंभीर हो गया है. वहीं स्कूल संचालक ने बोला कि यह रास्ता बहुत पहले का है. लेकिन नया मामला सामने आने के बाद विवाद खड़ा होना तय है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गंगा जमुना स्कूल के लोगों को भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करना बताया है. विवाद बढ़ने के बाद दमोह पुलिस अधीक्षक ने स्कूल प्रबंधक सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आखिर क्यों हुये अपने ही कार्यकर्ताओं से नाराज? जानें
ADVERTISEMENT