चूल्हे पर खाना खाते दिखे मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री, सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रोल

MP News:  सोशल मीडिया पर इस समय मप्र सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह बता रहे हैं कि वे गुना में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर खाने पर पहुंचे. यहां पर भाजपा कार्यकर्ता की मां […]

mp news Panchayat Minister of Madhya Pradesh Ujjwala Yojana minister on the stove Government of Madhya Pradesh
mp news Panchayat Minister of Madhya Pradesh Ujjwala Yojana minister on the stove Government of Madhya Pradesh

विकास दीक्षित

• 06:57 AM • 14 Jan 2023

follow google news

MP News:  सोशल मीडिया पर इस समय मप्र सरकार के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह बता रहे हैं कि वे गुना में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर खाने पर पहुंचे. यहां पर भाजपा कार्यकर्ता की मां चूल्हे पर खाना बना रही थी और चूल्हे पर सिक रही मक्के की रोटी की सौंधी खुशबू ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया. ट्रोल करने वाले अब पूछ रहे हैं कि उज्जवला योजना का क्या हुआ?

Read more!

मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इसी दौरान मंत्री भाजपा कार्यकर्ता राजू विश्वकर्मा के घर गाजीपुर गांव में भोजन करने पहुंच गए. कच्चे मकान के अंदर भाजपा कार्यकर्ता की माँ चूल्हे पर रोटी सेकती नजर आई. चूल्हे में लकड़ी जलाकर रोटी बनाई जा रही थी.  पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने चूल्हे के पास बैठकर बन रही कढ़ी और रोटी का स्वाद चखा. फिर खुद का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

लोगों ने पूछा उज्जवला योजना वाला गैस सिलेंडर कहा है

सोशल मीडिया पर लोगों ने मंत्री से पूछा कि उज्जवला योजना वाली गैस दिखाई नहीं दे रही है. टि्वटर पर मौजूद एक यूजर रॉयल वर्मन सुधीर सवाल उठाते हैं कि सभी नेता चुनाव के नजदीक आते ही नौटंकी करने लगे हैं. एक अन्य यूजर सुरेश पंचोलिया सहायक सचिवों पर कृपा करने की बात कहते दिखे. जल्लाद महाराज नाम के यूजर ने पूछा “चुनावी रुझान आना शुरू हुए, उज्जवला वाला गैस नहीं दिख रहा”.

पंचायत मंत्री ने अपनी पोस्ट लिखा, सौंधी खुशबू ने खींच लिया अपनी तरफ

पंचायत मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा,  गाज़ीपुर में पार्टी कार्यकर्ता जीतू विश्वकर्मा के घर पहुंचा तो उनकी मां खाना बना रही थीं। चूल्हे पर पकते खाने की सौंधी खुशबू ने ध्यान खींचा और चूल्हे के पास बैठकर मक्का की रोटी और कढ़ी का आनंद लिया। इस असीम स्नेह, अपनत्व से पूर्ण आतिथ्य तथा अत्यंत स्वादिष्ट भोजन के लिए उनका व उनके परिवारजनों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपको बता दें कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था कि महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा दिलाया जाएगा। इस वजह से भी पंचायत मंत्री को सोशल मीडिया पर अब ट्रोल किया जाने लगा है.

    follow google news