इंदौर में सिरफिरे की दहशत, महिलाओं को करता है टारगेट, अंडर गारमेंट लेकर हाे जाता है गायब

Indore Crime: इंदौर के विजयनगर इलाके में एक सिरफिरे ने महिलाओं और कालोनी के लोगों की नींद हराम कर रखी है. वह रात को निकलता है और किसी भी घर घुस जाता है, महिला अगर मिली तो उसके साथ छेड़छाड़ करता है, गंदी हरकतें करता है, यहां तक कि वह महिलाओं के अंडर गारमेंट और […]

Indore Crime, Indore News, mp news, mp police
Indore Crime, Indore News, mp news, mp police

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

14 May 2023 (अपडेटेड: 14 May 2023, 01:45 PM)

follow google news

Indore Crime: इंदौर के विजयनगर इलाके में एक सिरफिरे ने महिलाओं और कालोनी के लोगों की नींद हराम कर रखी है. वह रात को निकलता है और किसी भी घर घुस जाता है, महिला अगर मिली तो उसके साथ छेड़छाड़ करता है, गंदी हरकतें करता है, यहां तक कि वह महिलाओं के अंडर गारमेंट और कपड़े काट देता है. सनकी युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है. इससे महिलाओं में दहशत है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. परेशान महिलाएं और कालोनी के वासी पुलिस को अपनी समस्या बता रही हैं.

Read more!

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के साथ ही लोगों के साथ मिलकर सिरफिरे को पकड़ने का अभियान चलाया है. हालांकि अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. सिरफिरा महिलाएं को टारगेट कर रहा है और इससे महिलाएं दहशत में हैं और काफी परेशान हैं. वह घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत कर फरार हो जाता है. रहवासियों ने शिकायत पुलिस को की है और पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

महिलाओं को टारगेट करके गायब हो जाता है सिरफिरा
विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रहवासी पिछले कुछ दिनों से एक युवक की अलग-अलग तरह की हरकतों से काफी परेशान है. युवक घर में रहने वाली अधिकतर महिलाओं और युवतियों को निशाना बनाकर उनके साथ अश्लील हरकत के साथ ही अलग-अलग तरह की हरकत कर उन्हें परेशान कर रहा है. वहीं युवक घर के बाहर जिन महिलाओं और युवतियों के अंडर गारमेंट्स दिखते हैं, उन्हें उठाकर भी ले जाता है. वहीं जो महिला और युवतियां घर में रहती है.

इस दौरान वह परिवार के साथ भी मौजूद है तो भी वह महिलाओ और युवतियों को निशाना बनाकर उनके घर में प्रवेश कर उनसे अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दे रहा है.

हरकतें इतनी गंदी की बता नहीं सकते: रहवासी
कालोनी के लोगों ने बताया- गंजा सा आदमी है और जिस गली में घुसता है, वहां पर महिलाओं से अश्लील हरकतें करता है. पुलिस भी खोजबीन कर रहा है, लेकिन वह हाथ नहीं किया है. वह ऐसी अश्लील हरकतें करता है, जो यहां पर बोल नहीं सकते हैं. वह चोरी करता होता तो छोड़ देते हैं. हाथ में चाकू और ब्लेड रहती है तो उससे कपड़े काटता है.

पुलिस कर रही है जांच
एक छह फीट दो इंच हाइट का बंदा है, सर पर बाल नहीं हैं. लोगों के घर में घुस रहा है, चोरियां कर रहा है और महिलाओं को छेड़ रहा है. नंगे पैर घूमता है. इससे काफी लोग दहशत में हैं. हमने सभी को उसका हुलिया बता दिया है. महिलाओं को कहा है कि साहस को अपना हथियार बनाइए, डरने की कोई बात नहीं है.

    follow google news