पन्ना: गोलीकांड पीड़ितों से मुलाकात के बाद अरूण यादव बोले- प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल

Panna news: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव आज एक दिन के प्रवास पर पन्ना पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश मे अराजकता माहोल कायम है. पन्ना […]

Panna: After meeting the shooting victims, Arun Yadav said – there is chaos all around in the state
Panna: After meeting the shooting victims, Arun Yadav said – there is chaos all around in the state

दीपक शर्मा

08 Apr 2023 (अपडेटेड: 08 Apr 2023, 03:47 AM)

follow google news

Panna news: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव आज एक दिन के प्रवास पर पन्ना पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश मे अराजकता माहोल कायम है. पन्ना जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है. अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहें है. उन्होंने जिले के एक गोली कांड में म्रत परिवार के घर पंहुचकर शोक संवेदनाये व्यक्त की साथ ही आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व कोतवाली थाना अन्तर्गत पटी हरदुआ ग्राम में पूरन यादव की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. जिसमे पीड़ित परिवार के सात आरोपी घायल हुए थे. उक्त घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव पन्ना जिले के प्रवास पर आये तथा उन्होने ग्राम पटी पंहुचकर पीडित परिवार को ढाढस बंधाया तथा म्रतक परिवार को शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.

अरूण यादव दिया हर संभव मदद का भराेसा
पन्ना जिले में एक सप्ताह पहले भैंस चराने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में गोलीबारी की घटना भी सामने आई थी. हरदुआ निवासी पूरन यादव, की हत्या गांव के ही राहुल बाजपेयी उर्फ रानू बाजपेयी एवं सुरेन्द्र शंकर बाजपेयी उर्फ सोनू बाजपेयी द्वारा गोलीमार कर दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक केवल एक आरोपी पर मामला दर्ज करकें उसे जेल भेजा गया हैं. जबकी पीडित परिवार की मांग है कि घटना में जो भी शामिल है उन सभी पर कार्यवाही की जाये. पीडित परिवार के घर पंहुचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है तथा अब हर संभव लडाई लडते हुए न्याय दिलाने का प्रयास करेंगें.

प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म: अरूण यादव
 पन्ना जिला मुख्यालय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता मे अरूण यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज ही नहीं है, चारो तरफ अराजकता माहोल बना हुआ है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार द्वारा अपराधियो को संरक्षण दिया जा रहा है. पन्ना जिलें में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म है. अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहें है. उन्होने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के चचेरे भाई भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष है जिसके कारण क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा तथा स्थानीय मंत्री का भी आरोपी पक्ष को संरक्षण मिल रहा है. उन्होने बताया कि आवेदक पक्ष द्वारा आवेदन भी दिया गया है. जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि पुलिस ने एक सप्ताह बीतने के बावजूद आवेदक को FIR की कापी भी नही दी है, और दूसरे आरोपी को गिरफ्तार भी नही किया गया है और न ही उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. यादव के साथ भारी संख्या में आस पास के जिलो सहित स्थानीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहें.

ये भी पढें: MP Tak से जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा, ‘कांग्रेस लाएगी 150 सीटें, सिंधिया को देंगे जोरदार जवाब’

    follow google newsfollow whatsapp