BJP की तारीफ करके परेशानी में आए पन्ना कलेक्टर, कैसे बढ़ी मुसीबत? जानें पूरा मामला

PANNA NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा बीजेपी की सार्वजनिक रूप से तारीफ करके मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल एक दिन पहले विकास यात्रा के दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए पन्ना कलेक्टर ने अगले 25 साल तक केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार के बने रहने की […]

panna news emerald collector mp news MP BJP mp congress
panna news emerald collector mp news MP BJP mp congress

दीपक शर्मा

• 03:51 AM • 11 Feb 2023

follow google news

PANNA NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा बीजेपी की सार्वजनिक रूप से तारीफ करके मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल एक दिन पहले विकास यात्रा के दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए पन्ना कलेक्टर ने अगले 25 साल तक केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार के बने रहने की बात कही थी. इस पर कांग्रेस भड़क गई. बीती शाम ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर पन्ना कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. पुलिस ने बैरीकेडिंग कर आंदालन करने आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोका. इसके बाद भी पन्ना कलेक्ट्रेट के ऑफिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का पोस्टर चस्पा कर दिया. देर रात नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को इस संबंध में पत्र भी लिख दिया.

Read more!

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि ‘पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा सार्वजनिक मंच से बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और बीजेपी की सरकार के अगले 25 साल तक बने रहने की वकालत कर रहे हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि पन्ना कलेक्टर को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दी जाए और उनको भाजपा संगठन में जिम्मेदारी देकर काम कराया जाए ‘.

डॉ. गोविदं सिंह ने लिखा है कि ‘वे किसी भाजपा कार्यकर्ता से अधिक संगठन में बेहतर भूमिका निभा सकते हैं’. इससे पहले दिन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस मामले में कठोर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘यदि कांग्रेस की सरकार 2023 विधानसभा चुनाव में आती है तो फिर संजय कुमार मिश्रा जैसे अधिकारियों को कठोर सबक सिखाया जाएगा. ये संविधान और कलेक्टर के पद की गरिमा के खिलाफ काम कर रहे हैं’. दिनभर चले हंगामे की वजह से पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ऑफिस ही नहीं आए और दिनभर गायब रहे.

पन्ना: विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर ने की भाजपा सरकार की तारीफ, कांग्रेस ने बताया ‘बीजेपी एजेंट’!

क्या बोले थे पन्ना कलेक्टर?
एक दिन पहले पन्ना में विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की तारीफ में भाषण दिया था. पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्र और मध्यप्रदेश में 25 साल और बने रहने की जरूरत है’.  पन्ना जिले के अमानगंज नगर पंचायत में विकास यात्रा के कार्यक्रम में यह भाषण जनता के बीच दिया. अब कांग्रेस पार्टी पन्ना कलेक्टर के इस भाषण की निंदा कर रही है और उन पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने के आरोप लगा रही है. यह कोई पहली बार नहीं है कि पन्ना कलेक्टर बीजेपी के फेवर में काम करने को लेकर विवादों में आए हैं. इससे पूर्व भी वे इसी तरह के विवादों में रह चुके हैं और मप्र हाईकोर्ट ने उन्हें लेकर कठोर टिप्पणी भी की थी.

 

    follow google newsfollow whatsapp