पन्ना: जुगल किशोर मंदिर विवाद बढ़ा, अब सास-बहू में ठनी, राजदादी ने महारानी पर लगाए गंभीर आरोप

Panna News: पन्ना जिले के प्रसिद्ध जुगलकिशोर मंदिर (Jugal Kishore Mandir) में जन्माष्टमी के दौरान राजमाता जीतेश्वरी देवी (Jiteshwari Devi) के द्वारा चंवर डुलाने और हंगामे के बाद अब राजपरिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य दिलहर कुमारी का बयान भी सामने आ गया है. बहुचर्चित पन्ना राजघराने की सबसे बरिष्ठ सदस्य राजदादी दिलहर कुमारी ने पन्ना […]

panna controversy, mp news, jiteshwari devi, panna royal family, mp
panna controversy, mp news, jiteshwari devi, panna royal family, mp

दीपक शर्मा

• 07:31 AM • 13 Sep 2023

follow google news

Panna News: पन्ना जिले के प्रसिद्ध जुगलकिशोर मंदिर (Jugal Kishore Mandir) में जन्माष्टमी के दौरान राजमाता जीतेश्वरी देवी (Jiteshwari Devi) के द्वारा चंवर डुलाने और हंगामे के बाद अब राजपरिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य दिलहर कुमारी का बयान भी सामने आ गया है. बहुचर्चित पन्ना राजघराने की सबसे बरिष्ठ सदस्य राजदादी दिलहर कुमारी ने पन्ना में जन्माष्टमी के दिन भगवान जुगल किशोर मंदिर में हुए हंगामे पर अपनी बहू यानी राजमाता को गलत ठहराया है. उन्होंने जीतेश्वरी देवी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Read more!

राजपरिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य दिलहर कुमारी ने कहा कि राजमाता जीतेश्वरी के इस कृत्य से राजपरिवार की छवि धूमिल हो रही है. पुजारियों की कोई गलती नहीं है. इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए, लेकिन वह राजनीति से जोड़ रही हैं. राजदादी ने जीतेश्वरी देवी पर पन्ना की जनता को भ्रमित करने और मामले को राजनीति रंग देने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड के इस मशहूर मंदिर पर किया पन्ना की ‘महारानी’ ने हंगामा, पुलिस तक को बुलाना पड़ा, पर क्यों?

राजदादी का छलका दर्द

भगवान जुगलकिशोर मंदिर में हुए घटनाक्रम के बाद राजदादी दुखी हो गयी हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया है. इस दौरान उनके आंसू भी छलक आए. उन्होंने कहा कि मेरी बहुरानी राजमाता जितेश्वरी देवी के द्वारा जो मंदिर में किया है, वह बहुत दुखद घटना है. राजदादी ने कहा कि जीतेश्वरी देवी मंदिर में नशे की हालत में पहुंची थीं. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मंदिर प्रबंधन के द्वारा राजपरिवार के महाराजा छत्रसाल को आमंत्रित किया गया था. मंदिर में अमर्यादित कृत्य कर मंदिर की मर्यादा को भंग किया गया है. निश्चित रूप से किसी राजपरिवार के सदस्य के द्वारा मंदिर में किया गया उक्त कार्य निंदनीय है.

ये भी पढ़ें: पन्ना राजघराने की ‘राजमाता’ को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार? इस विवाद ने कैसे पहुंचा दिया जेल

जीतेश्वरी देवी छुरी लेकर धमकाने आईं

राजदादी दिलहर कुमार ने कहा कि पूर्व में भी बहुरानी के द्वारा मुझे व मेरे स्वर्गीय पति मानवेन्द्र सिंह जू देव को परेशान किया गया है. जिसपर चोरी का भी मामला उनपर दर्ज हुआ था, जिसमे मेरे पुत्र और बहुरानी के पति स्व राघवेंद्र सिंह को तिहाड़ जेल जाना पड़ा था. अभी 2022 में इनकी शिकायत भी मैंने थाने में की थी, जिसके बाद यह छुरी लेकर मुझे धमकाने आई थी. इसके साथ ही बहुरानी बार बार इस प्रकार के कार्य करती चली आ रही हैं, जिससे राजपरिवार की छवि धूमिल हो रही है.

जन्माष्टमी पर हुआ था हंगामा

पन्ना जिले के जुगलकिशोर मंदिर में जमाष्टमी की आरती के दौरान हंगामा हुआ था. आरोप है कि राजमाता जितेश्वरी देवी ने मंदिर के अंदर जाकर पुजारियों से चंवर छुड़ाई और आरती उठाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस और कुछ लोगों ने राजमाता को घसीटकर मंदिर से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद राजमाता पर मामला दर्ज हुआ और उन्हें जेल भेज दिया गया था. दो दिन जेल में बिताने के बाद जब वह बाहर निकलीं तो उन्होंने इस मामले को राजनैतिक रंग दे दिया और मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पर षड्यंत्र करने के आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें: जेल से बाहर आते ही पन्ना की महारानी ने इस मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, क्या है जुगल किशोर मंदिर विवाद मामला?

    follow google newsfollow whatsapp