पन्ना: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को किया परेशान, गेहूं-चने की फसल को भारी नुकसान

Panna news: मध्य प्रदेश में लगातार एक हफ़्ते बेमौसम बारिश और ओलों से किसान परेशान हैं. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है .राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में इस बेमौसम बारिश से गेहूं-चने की फसल को नुकसान पहुंचा है. सरकार ने सर्वे कराने के निर्देश दे दिए हैं. इस बीच मौसम विभाग […]

Panna: Unseasonal rain and hailstorm upset farmers, heavy damage to wheat-gram crop
Panna: Unseasonal rain and hailstorm upset farmers, heavy damage to wheat-gram crop

दीपक शर्मा

10 Mar 2023 (अपडेटेड: 10 Mar 2023, 07:27 AM)

follow google news

Panna news: मध्य प्रदेश में लगातार एक हफ़्ते बेमौसम बारिश और ओलों से किसान परेशान हैं. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है .राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में इस बेमौसम बारिश से गेहूं-चने की फसल को नुकसान पहुंचा है. सरकार ने सर्वे कराने के निर्देश दे दिए हैं. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान किसानों की चिंता को बढ़ाने वाला है. मौसम विभाग को कहना है कि अगले हफ्ते भी ये चक्र चल सकता है.

Read more!

जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में मौसम की मार से किसान परेशान है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सैकड़ो किसानों की चना मसूर व सरसों की फसल चौपट हो गयी है. जिले में अचानक मौसम के करवट बदलने से किसान चिंतित हैं क्योंकि वर्तमान में किसानों के खेतों में  फसल पककर तैयार है. जिसकी कटाई भी शुरू हो चुकी है.

मौसम की मार के आगे किसान बेबस
बेमौसम बरसात के कारण पन्ना के रहने वाले किसान राजू यादव  की बेमौसम बरसात से फसल खराब हुई. बारिश के कारण तबाह फसल को देखकर उनके आंसू नहीं थम रहे. उनका कहना है कि पिछले कई सालों से फसलें पूरी तरह नहीं मिल पा रही है. इस कुछ थोड़ी बहुत उम्मीद थी लेकिन मौसम की मार से वो भी खत्म हो गई है. दूसरे किसान रावेंद्र का कहना है कि ” लगातार हम किसानों के साथ ऐसा ही होता आ रहा है. फसलें चौपट हो चुकी है. सरकार कितनी मदद करेगी, और अगर करेगी भी तो उसके पहले पटवारी के हाथ जोड़ो, तहसीलदार से मिन्नते करो तब जाके हजार, दाे हजार रूपया मिल पाएगा. आप ही बताइए आज के समय में हजार रूपये में परिवार का भरण पेाषण हो पाएगा?”

ये भी पढ़ें: कुएं में गिरा भालू; वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने अपनाया ये देसी तरीका

बेमौसम बारिश से फसलों पर पड़ेगा असर

फोटो: दीपक शर्मा


आने वाले दिनों में मौसम अपनी मार से किसानों को बेजार कर सकता है. मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में हवा और बादलों की नजरें तिरछी रहेंगी. जानकार मानते हैं जहां गेहूं की फसल पक गई है, वहां बेमौसम बरसात और ओले से दाना सिकुड़ जाएगा, इसकी चमक कम होगी जिससे भाव 300 रु.प्रति क्विंटल तक गिर सकता है. चने को लगभग 40% नुकसान होगा. गेहूं,चना और मक्का में भी 10 से 40% तक का नुकसान हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:होली पर आसमान से बरसी ओलावृष्टि की आफत, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें; चंबल में बड़े नुकसान की आशंका

    follow google news