राम मंदिर पर क्या ये बयान देकर फंस गए जीतू पटवारी? क्या पार्टी लाइन से अलग चल रहे हैं?

एक ओर जहां कांग्रेस (Congress) पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया है, वहीं दूसरी ओर जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता दर्शनों के लिए जाएंगे.

Madhya Pradesh Hindi News, Morena News, Ayodhya, Pran Pratistha Ceremony, Jeetu Patwari, Ram Mandir , jitu patwari, jitu patwari on ram mandir, mp news, mp politics
Madhya Pradesh Hindi News, Morena News, Ayodhya, Pran Pratistha Ceremony, Jeetu Patwari, Ram Mandir , jitu patwari, jitu patwari on ram mandir, mp news, mp politics

खेमराज दुबे

12 Jan 2024 (अपडेटेड: 12 Jan 2024, 06:10 AM)

follow google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है. एक ओर जहां कांग्रेस (Congress) पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया है, वहीं दूसरी ओर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (jitu Patwari) ने बड़ा बयान दिया है. जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता दर्शनों के लिए जाएंगे.

Read more!

कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने का जो निर्णय लिया है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. दिग्गजों ने जाने से साफ इनकार कर दिया है, लेकिन इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अलग-थलग बयान दिया है.

कण-कण में राम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार देर शाम श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कण- कण और क्षण-क्षण में राम है. हर किसी के मन में भगवान को लेकर आस्था है, जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तब कांग्रेस के एक लाख कार्यकर्ता दर्शनों के लिए जाएंगे.

मोहन यादव मंदिर के पुजारी

कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष ने नए सीएम डॉ मोहन यादव पर तंज कसते हुए उन्हें मंदिर का पुजारी बताया और कहा कि नए सीएम सिर्फ धर्म और मंदिर की बात करते हैं. सिंघार यहीं नहीं रुके और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान घर चले गए. नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया. दादा राम-राम करते रहो, आशीर्वाद लो, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर और प्रहलाद पटेल को नर्मदा किनारे भेज दिया. उन्होंने सरकारी योजनाओं को लेकर भी सरकार पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने बता दिया, कांग्रेस क्यों नहीं जा रही अयोध्या, BJP पर लगाए ये बड़े आरोप

    follow google news