गणतंत्र दिवस पर उल्टा बैज लगाए BJP विधायक सुरेंद्र पटवा की फोटो वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज

MP Politics: भारत के झंडे यानी कि तिरंगे में कौन-कौन से रंग होते हैं, हम सभी को पता है. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंग होते हैं. ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहरे हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन लगता है कि भोजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा इससे अनजान […]

MP BJP, MP Congress, MP Politics, BJP MLA Surendra Patwa, MP News Update
MP BJP, MP Congress, MP Politics, BJP MLA Surendra Patwa, MP News Update

राजेश रजक

• 05:05 AM • 29 Jan 2023

follow google news

MP Politics: भारत के झंडे यानी कि तिरंगे में कौन-कौन से रंग होते हैं, हम सभी को पता है. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंग होते हैं. ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहरे हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन लगता है कि भोजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा इससे अनजान हैं, क्योंकि वह गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का उल्टा बैज लगवा बैठे और अब उनकी फोटो वायरल हो रही है. इस पर विपक्षी कांग्रेस और आप ने तंज भी कसा है.

Read more!

ताजा मामला देश में मनाए जा रहे 74वें गणतंत्र दिवस का है. 26 जनवरी आयोजित नगर पंचायत ओबेदुल्लागंज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र पटवा की मौजूदगी में हुआ. जब मंच पर विधायक सुरेंद्र पटवा के साथ नगर परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे सहित कई पार्षद भी उल्टा बैज लगाए नजर आए, इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

कांग्रेस ने पूछा- बात देशभक्ति की, फिर ऐसी गलती क्यों?
कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दुर्गेश यादव एवं आम आदमी के जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय सोशल मीडिया पर विधायक सुरेंद्र पटवा को लेकर तंज कसा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा बात देशभक्ति की करती है, लेकिन उनके नेता और विधायक तिरंगे का बैज उल्टा लगाए हैं. जिला महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय द्वारा उन्हें राष्ट्रीय ध्वज का बैज लगाया, जोकि उल्टा लगा दिया गया था. वहां मौजूद मीडिया के कुछ लोगों ने जब इस बात की तस्दीक की और विधायक को बैज के उल्टा लगाने की जानकारी तो उन्होंने इसे फौरन सीधा कराया.

नासमझी से हुई बड़ी गलती
विधायक सुरेंद्र पटवा को लगाए बैज में हरा रंग ऊपर था, जबकि उसको नीचे होना चाहिए. केसरिया रंग ऊपर होता है. असल में, सवाल जिला महामंत्री रविंद्र विजय पर भी उठ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने ही विधायक समेत अन्य अतिथियों को बैज लगाए थे. क्या उन्हें यह भी नहीं पता है कि राष्ट्रीय ध्वज में ऊपर कौन सा रंग रहता है. उनकी नासमझी की वजह से मंच पर कई पार्षद और स्वयं अध्यक्ष नगर परिषद की लक्ष्मी चौकसे भी बैज उल्टा लगाए नजर आईं.

    follow google news