PM Kisan 17th Installment 2024: कब मिलेगी पीएम सम्मान निधि की 17वीं किस्त? जानें सब कुछ

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment Date 2024: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 16 किस्तें किसानों को प्राप्त हो चुकी हैं, अब किसानों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

NewsTak

एमपी तक

• 02:17 PM • 17 May 2024

follow google news

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment Date 2024: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 16 किस्तें किसानों को प्राप्त हो चुकी हैं, अब किसानों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. 17वीं किस्त प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा और ये किस्त कब जारी होगी? ये तमाम जानकारी हम आपको बताएंगे.

Read more!

इन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan 17th Installment

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त लेने के लिए e-KYC करना अनिवार्य है. ekyc नहीं होने की कंडीशन में आपको अगली क़िस्त प्राप्त नहीं होगी. 17वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानो मिल पाएगा, जो सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. इसके लिए e-KYC कराना अनिवार्य शर्त है.

पीएम किसान सम्मान निधि 17 किस्त कब आएगी 2024 में?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त हर चार महीने के अंतराल से किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त का पैसा 28 फरवरी 2024 को ट्रांसफर किया गया था.  इस हिसाब से देखा जाए तो योजना की 17वी किस्त जून-जुलाई माह में ट्रांसफर की जाएगी.

PM Kisan 17th Installment जानें कैसे कराएं e-KYC?

  • पीएम किसान सम्मान निधि की प्राप्ति के लिए e-KYC करवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • pmkisan.gov.in पर आपके सामने इस वेबसाइट का ‘Home Page’ खुल जाएगा.
  • अब आपको ‘FARMER CORNER’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • ‘FARMER CORNER’ में e–KYC का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा, यहां आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • आधार नंबर के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. ध्यान रहे कि जो नंबर आपके आधार से लिंक हो, उसे ही दर्ज करें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको नीचे बॉक्स मे दर्ज करना होगा.
  • अब इसे सबमिट करने के साथ ही e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • अब आप पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे.

PM Kisan 17th Installment लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें अपना नाम?

  • ई-केवाईसी करने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में नाम जरूर चेक करें. आइए जानते हैं कि कैसे आप लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं.
  • सबसे पहले ‘पीएम किसान योजना’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • अब वेबसाइट का ‘Home Page’ खुल जाएगा.
  • होम पेज़ पर ‘लाभार्थी सूची‘ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा.
  • यहां आपको अपने राज्य, जिले, तहसील और गांव या शहर के नाम का चयन करना है.
  • इन सभी का चयन करने के बाद ‘search’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके क्षेत्र की ‘लाभार्थी सूची’ खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं.

PM Kisan 17th Installment जानें सब कुछ
योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
किसके द्वारा शुरू किया गया भारत सरकार
विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
किसके द्वारा घोषित किया गया भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थी भारत देश के किसान
कुल सहायता राशि 6000/- रूपये प्रति वर्ष
किस्त की राशि 2000/– रूपये
पीएम किसान 17वीं किस्त डेट जून-जुलाई 2024
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
   
पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त कब आएगी?

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क!

अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, या आपको इस योजना से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 155261/011-24300606 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

सालभर में मिलते हैं 6000 रुपये

बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों के बैंक अकाउंट में DBT सेवा के अंतर्गत प्रतिवर्ष 3 किस्तों में ₹6000 ट्रांसफर किए जाते हैं. पीएम मोदी ने 28 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल से रिमोट बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के तहत लगभग 9 करोड़ किसानों को ₹21 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की थी.  

अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो कर लें

अगर आपने अभी तक PM Kisan Samman Nidhi योजना के ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी से आवेदन कर लें. आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: गर्मियों में शिमला-मनाली नहीं, MP के इस एकमात्र हिल स्टेशन पर मनाइए छुट्टियां, गारंटी है यादगार होगी ट्रिप

    follow google newsfollow whatsapp