बस हादसे में 22 की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख, शिवराज कैबिनेट ने व्यक्त की संवेदनाएं

Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा- “खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद […]

PM Modi expressed grief over Khargone painful bus accident, Shivraj cabinet expressed condolences
PM Modi expressed grief over Khargone painful bus accident, Shivraj cabinet expressed condolences

एमपी तक

09 May 2023 (अपडेटेड: 09 May 2023, 08:33 AM)

follow google news

Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा- “खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है.”

Read more!

आपको बता दें आज सुबह खरगोन में एक बस पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. जिसके वहां चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 22 लोगों मौत तो वहीं 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

खरगोन बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा- ‘खरगोन, मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं..

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “मध्यप्रदेश के खरगोन में बस के नदी में गिरने की घटना दुःखद है. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

कैबिनेट बैठक में खरगोन हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री चौहान ने कैबिनेट बैठक में खरगोन में बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इसके साथ ही कैबिनेट के सदस्यों ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया. बैठक में बताया गया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 लोगो की असामयिक निधन हुआ है. बैठक के तुरंत बाद मंत्री कमल पटेल सीधे खरगोन के लिए रवाना होगे.

यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’

    follow google news