MP Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी गुना विधानसभा सीट पर जनसभा काे संबोधित करने पहुंचे थे. यहां पर पीएम मोदी को अचानक से गुस्सा आ गया. गुस्से की वजह बने इंडी एलाइंस और इसके नेता बिहार के सीएम नीतिश कुमार. नीतिश कुमार का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि ‘इंडी एलाइंस के एक नेता जो केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने कई खेल कर रहे हैं, उन्होंने बीते दिन बिहार की विधानसभा में बेहद शर्मनाक और भद्दी बात बोली’.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने कहा कि ‘विधानसभा के अंदर जहां माताएं-बहने भी थीं, कोई कल्पना नहीं कर सकता है, ऐसी भाषा में उन्होंने गंदी बाते कीं. कोई शर्म नहीं हैं उनको. इंडी एलाइंस का एक भी नेता माताओं और बहनों के इतने भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हुआ.
जो माताओं और बहनों के प्रति ऐसा नजरिया रखते हैं, वो आपका भला कर सकते हैं क्या. क्या वो आपका सम्मान कर सकते हैं. कैसा दुर्भाग्य आया है. कितने नीचे गिरोगे. दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो. मेरी माताओं और बहनों आपके सम्मान के लिए मुझसे जो हो सकेगा, कभी पीछे नहीं हटूंगा’.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम सोलर ऊर्जा पर ऐसी योजना बना रहे हैं, जिसमें आपकी बिजली फ्री तो हो ही जाएगी लेकिन आप खुद बिजली बनाकर सरकार को बेचेंगे और सरकार खरीदेगी. अभी इस पर काम चल रहा है. हवाई जहाज के टिकट में भी डिस्काउंट कर दिया. दीवाली पर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट ही खरीदें. विश्वकर्मा समाज द्वारा जो भी उत्पाद बनाए जाते हैं, उसे ही खरीदें और खरीदकर सेल्फी नमो एप पर अपलोड करें, मैं उसकी मार्केटिंग दुनिया में करूंगा’.
समर्थन के लिए पीएम मोदी ने चालू करवाईं मोबाइल की फ्लैश लाइट
पीएम मोदी ने गुना की जनसभा में केंद्र सरकार की मुफ्त राशन, कोरोना टीकाकरण, स्वरोजगार योजनाएं, बिजली, पानी, सड़कों से जुड़ी कई योजनाओं के कार्य गिनवाएं. कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और उनके शासन को अंधेरा काल तक बताया. इसके बाद पीएम मोदी ने गुना की जनता से समर्थन मांगने बोला कि ‘यदि आप लोग मेरे द्वारा किए गए कार्यों का समर्थन करते हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार बनाने को तैयार हैं तो अपने-अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू कर समर्थन दीजिए’. इसके बाद जनसभा में मौजूद लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू करके पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया.
ये भी पढ़ें- सिलावट के गढ़ में प्रियंका गांधी का प्रहार, ‘ये वो मंत्री जिसने बेची आपकी सरकार, अच्छा हुआ चले गए’
ADVERTISEMENT