प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, बोले- इंदौर का स्वाद दुनिया में लाजवाब

Pravasi Bhartiya Divas 2023: PM मोदी सोमवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दूसरे दिन शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की सुनती है. भारत में स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य है, यह दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है. आज भारत के पास सक्षम युवाओं की […]

Pravasi Bhartiya Divas, Indore News, MP News
Pravasi Bhartiya Divas, Indore News, MP News

सुमित पांडेय

• 09:36 AM • 09 Jan 2023

follow google news

Pravasi Bhartiya Divas 2023: PM मोदी सोमवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दूसरे दिन शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की सुनती है. भारत में स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य है, यह दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है. आज भारत के पास सक्षम युवाओं की एक बड़ी तादाद है. हमारे युवाओं के पास स्किल भी है, वैल्यूज भी हैं. काम करने के लिए जरूरी जज्बा और ईमानदारी भी है.

Read more!

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में मोदी जब मंच पर पहुंचे, तो हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री ने कहा, अपनों से आमने-सामने की मुलाकात, बात का अलग आनंद और महत्व होता है. उन्होंने प्रवासी भारतीयों को कहा कि MP में मां नर्मदा का जल, जंगल, आदिवासी परंपरा और बहुत कुछ है, जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बना देगा. उज्जैन में भी भव्य महाकाल लोक का विस्तार हुआ है. आप सभी वहां जाएं और महाकाल का आशीर्वाद लें.

इंदौर समय के साथ चलने वाला शहर 
इंदौर की तारीफ करते हुए PM ने कहा कि इंदौर अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है. इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है. इंदौरी नमकीन का स्वाद, साबूदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी… जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका. जिसने इन्हें चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा. 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही, सराफा भी महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं. यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और दूसरों को भी बताना नहीं भूलेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp