PM Modi MP Visit: मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव (mp election) से पहले आज पीएम मोदी (pm narendra modi) मध्यप्रदेश के सागर आ रहे हैं. पीएम मोदी दोपहर 2 बजे तक हैलीकाप्टर से बडतूमा पहुंचेंगे. इस दौरान वे यहां 100 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संत रविदास मंदिर (ravidas temple) का भूमिपूजन करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 12 एकड़ में बनने वाले मंदिर व स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं होंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी बुदेलखंड क्षेत्र कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT
संत रविदास मंदिर (ravidas temple in sagar) के लिए हर गांव से मिट्टी एवं सभी विकासखण्डों की 313 नदियों से जल का एकत्रित किया गया है. इसके साथ ही योजना में मंदिर, इंटरप्रिटेशन म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल, कुंड, भक्त निवास, फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. पूरा मंदिर 10 हजार वर्ग फुट में नागर शैली से पत्थरों का बनेगा.
देश की 179 नदियों का जल संचय
इस मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में धार (dhar), बडवानी(badwani), खरगौन(khargone), बुरहानपुर, खण्डवा(khandwa), हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम् एवं विदिशा जिले के लोग शामिल होगें. इसके साथ ही करीब 7640 गांव से मिट्टी व 179 नदियों का जल संचय किया गया है. इसी से मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी.
कैसा बनेगा मंदिर?
इस भव्य स्मारक में संत रविदास के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और कला दीर्घा भी होगी. इस स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी. संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषताओं के साथ 14 हजार वर्ग फुट में इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनाया जाएगा. भक्त निवास में 15 कमरे वातानुकूलित और 50 लोगों के ठहरने के लिए डोर मेट्री का निर्माण भी किया जाएगा. संत रविदास मंदिर में दो भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा. पार्किंग, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था रहेगी.
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुबह 11:50 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से दोपहर करीब 1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.05 बजे बड़तूमा हेलीपैड पर पहुंचेंगे. बड़तूमा हैलीपेड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल जाएंगे. इसके बाद दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक संत रविदास महाराज के मंदिर व स्मारक का भूमिपूजन करेंगे. दोपहर 2.35 बजे वे बड़तूमा हैलीपेड आएंगे. 2.45 बजे हेलीकॉप्टर से 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3.15 बजे ढाना जनसभा स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 4.15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो रवाना होंगे. जहां से वे वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
इन रूटों से जाने बचें
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुये पुलिस ने चाक चौबंद किए हैं. इसके साथ ही कई रूटों को बंद भी कर दिया है. गंभीरिया तिराहा से लिधौरा तिराहा तक आम आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही एंबुलेंस वाहन को छोडकर मकरोनिया चौराहा से गंभीरिया तिराहा तक का मार्ग वीवीआईपी के आगमन के तीन घंटे पूर्व से आम आवागमन के लिए पूर्णत प्रतिबंधित किया जाएगा. बटालियन मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का कमलनाथ पर हमला, बोले- ‘वे बोलेंगे लाल किला और कुतुब मीनार उन्होंने बनवाए’
ADVERTISEMENT