दिल्ली में आज तय होगा ‘शिवराज’ का सियासी भविष्य? जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचने वाले थे, लेकिन फिर उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. अब वे आज यानी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

Shivraj Singh Chauhan, CM shivraj, JP Nadda, BJP, Political News, Shivraj Meet JP Nadda

Shivraj Singh Chauhan, CM shivraj, JP Nadda, BJP, Political News, Shivraj Meet JP Nadda

एमपी तक

• 02:42 AM • 19 Dec 2023

follow google news

Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. शिवराज सिंह (Shivraj Singh) के सियासी भविष्य को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है. दरअसल, भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उन्हें चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है. इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

Read more!

शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचने वाले थे, लेकिन फिर उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. अब वे आज यानी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

शिवराज और जेपी नड्डा के बीच चर्चा

विधानसभा चुनावों के बाद पूर्व सीएम शिवराज का यह पहला दिल्ली दौरा है.मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवराज सिंह और जेपी नड्डा की मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. चर्चा ये भी है कि बीजेपी आलाकमान शिवराज की सियासत में भूमिका तय करेगी, इसके अलावा कैबनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बुलाया है, मैं जा रहा हूं. अब चर्चा क्या होगी, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है.

कैसा होगा शिवराज का राजनीतिक भविष्य?

शिवराज सिंह चौहान की आगे क्या भूमिका होगी, इसे उन्होंने पूरी तरह से पार्टी पर छोड़ दिया है. दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात से पहले शिवराज ने अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी एक मिशन है, जब मिशन में आप करते हैं तो आप तय नहीं करते मिशन तय करता है कि आप क्या काम करोगे, जहां पार्टी तय करेगी, वो काम मैं करूंगा. कुछ विषय ऐसे हैं जो मेरे प्रिय हैं. जैसे पर्यावरण है, पर्यावरण मेरा प्रिय मुद्दा है. महिला महिला सशक्तिकरण मेरा प्रिय विषय है, वो अंतरात्मा से निकला हुआ है. और बच्चों से जो मेरी आत्मीयता और लगाव है, तो बाल कल्याण. ये ऐसे विषय हैं जो अंतरात्मा से करता रहूंगा.” पूर्व सीएम शिवराज के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: कुर्सी जाने के बाद क्यों दिल्ली जा रहे शिवराज, क्या मिलने वाली है नई जिम्मेदारी! कर दिया इशारा

    follow google newsfollow whatsapp