महू की घटना पर सियासत: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेसी नेता, कांतिलाल भूरिया ने कह दी बड़ी बात

Indore news: मध्य प्रदेश के इंदौर अंतर्गत आने वाले महू में लड़की की संदिग्ध मौत और उसके बाद विरोध में बैठे लोगों के हंगामे को बाद हुई एक युवक की मौत के मामले में राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर […]

Politics on Mhow incident: Congress leader reached to meet the victim's family, Kantilal Bhuria said a big thing
Politics on Mhow incident: Congress leader reached to meet the victim's family, Kantilal Bhuria said a big thing

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

16 Mar 2023 (अपडेटेड: 16 Mar 2023, 03:14 PM)

follow google news

Indore news: मध्य प्रदेश के इंदौर अंतर्गत आने वाले महू में लड़की की संदिग्ध मौत और उसके बाद विरोध में बैठे लोगों के हंगामे को बाद हुई एक युवक की मौत के मामले में राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ये सरकार हत्यारी सरकार है. लगातार प्रदेश में आदिवासी समाज पर अत्याचार हो रहें है और ये सरकार लीपापोती करने में लगी हुई है.

Read more!

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि शासन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही नहीं होती और किसी के दबाव में ना आकर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करती तो आज इस तरह की घटना सामने नहीं आती है. गृह मंत्री ने कहा कि लगातार प्रदेश में  लॉयन ऑर्डर स्थित खराब हो रही है, और जिसके चलते मध्यप्रदेश में लगातार क्राइम के ग्राफ में ऊपर आ रहा है.

पुलिस एफआईआर करने से बचती रही
आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत मामले में हुए बवाल के बाद आज दोपहर में कांग्रेस नेता व विधायक भोपाल में विधानसभा छोड़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर बडगोंडा पहुंचे. जहां पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि एक आदिवासी युवती के साथ गैंग रेप होता है. रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वो पहुंचती हैं. लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने से बचती है. यदि f.i.r. उस समय हो जाती तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती है. इस पूरे घटनाक्रम मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है.

आदिवासी समाज पर सबसे ज्यादा अत्याचार MP में: बाला बच्चन
वहीं पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन  ने कहा कि पुलिस फायरिंग में एक आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत हो गई. वहीं पुलिस अब इस बात से इंकार कर रही है कि भेरूलाल की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है. जबकि मृतक के पिता ने स्पष्ट किया है कि बेटे के पेट की आंते बाहर निकली हुई थी, और अब सरकार इस पर बेईमानी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे. मध्यप्रदेश देश का वह राज्य है जहां सबसे अधिक आदिवासी निवास करते है. लेकिन जुल्म और अपराध और अन्याय भी पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में होते हैं. यह घटना उसका एक उदाहरण है पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसको लेकर कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ खड़ी है,,कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि नेमावर के बाद इस तरह की एक बार फिर घटना सामने आई है शिवराज सिंह सरकार लाइन आर्डर पूरी तरह से फेल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: इंदौर: महू कांड में हुई पुलिस फायरिंग में मारे गए आदिवासी युवक के परिवार के पास पहुंचे कलेक्टर, मदद के लिए उठाए ये कदम

पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए
घटना में घायल संजय का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया जिला प्रभारी, झूमा सोलंकी पांची लाल मीणा विधानसभा को छोड़कर बाहर आ गए. और बोले कि इस पूरे घटना क्रम का फीडबैक लिया है, और यह कमलनाथ जी को संज्ञान में लाया जाएगा, कि किस तरह से प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार भाजपा की सरकार में किए जा रहे हैं. हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. क्योकि पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से ही इतनी बड़ी घटना घटित हुई है.

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है. इसमें पार्टी के आदिवासी विधायकों (कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पाचीलाल मेड़ा और इंदौर प्रभारी महेंद्र जोशी) शामिल हैं. टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. वे अपनी जांच रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेंगे.

प्रदेश सरकार को हत्यारी सरकार है: भूरिया
कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसकी मांग की हैं. उन्ल उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक होनहार युवक की मौत हो गई है. प्रदेश सरकार हत्यारी सरकार है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के साथ इस तरह से हरकतें करते आ रहे हैं. इसके पूर्व में नेमावर में आदिवासियों को मारकर गाड़ दिया गया था. ऐसी ही घटना आदिवासी के साथ प्रदेश में कई स्थानों पर हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि अब कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. सरकार केवल लीपापोती में लगी है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा में आदिवासी युवती की मौत पर हंगामा, कमलनाथ और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच कैसे हुई जुबानी जंग? जानें

    follow google news