MP Lok Sabha Election Poll of Polls Result 2024: क्या MP में रिपीट हो रहा है 2019? 29 सीटों के पोल ऑफ पोल्स ने चौंकाया

MP Lok Sabha Election exit poll of Polls 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें यानी आखिरी चरण का मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एमपी को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पर पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों से लग रहा है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा 2019 रिपीट हो रहा है.

पोल ऑफ पोल्स के डेटा जारी हो गए हैं और इन्होंने चौंका दिया है.
पोल ऑफ पोल्स के डेटा जारी हो गए हैं और इन्होंने चौंका दिया है.

सुमित पांडेय

• 08:44 PM • 01 Jun 2024

follow google news

MP Lok Sabha Election Exit Poll of Polls 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें यानी आखिरी चरण का मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एमपी को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पर पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों से लग रहा है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा 2019 रिपीट हो रहा है. सभी एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी को इस बार 28- 29 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. 

Read more!

यहां आपको बताना जरूरी है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 29 में से 28 सीटें मिली थी. एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जिसमें छिंदवाड़ा की सीट पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत ली थी. इस बार जितने भी पूर्वानुमान लगे थे, उनमें ज्यादातर में कांग्रेस को एक ही सीट बताई गई थी. अब सवाल ये भी कि कांग्रेस एक सीट जीत रही है तो वह कौन सी है, क्या वह छिंदवाड़ा है या फिर दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़? 

दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतार खेला बड़ा दांव!

यहां पर बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतार कर बड़ा दांव खेला है. माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह चुनाव जीत सकते हैं. उन्होंने इस चुनाव को पूरी तरह से इमोशन बना दिया था और इसे अपना आखिरी चुनाव बताया था.

ये भी पढ़ें: MP Exit Poll Result 2024 Live: एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया, क्या MP में पूरा होगा BJP का 29-0 का सपना?

क्या शिवराज सिंह चौहान बनाएंगे रिकॉर्ड? 

हालांकि बीजेपी ने भी सबसे लंबे समय तक मध्य प्रदेश सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा का टिकट देकर बड़ा दांव खेला. माना जा रहा है कि वह विदिशा से रिकॉर्ड वोटों से जीतने वाले हैं. उनके चुनाव मैदान में आने से बीजेपी को बड़ा फायदा पहुंचने की उम्मीद 

ये भी पढ़ें:  News18 Exit Poll Result for MP Lok Sabha Election 2024: इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें, BJP को हो गया बड़ा नुकसान

यहां देखिए सभी एग्जिट पोल के रिजल्ट

सर्वे एजेंसी बीजेपी   कांग्रेस (इंडिया गठबंधन)  
India Today- Axis My India 28-29 0-1
ABP- CVoter 26-28 1-3
News18 26-26 03-03
Chanakya 27-29 00-02
India TV- CNX 28-29 0-1
TV9- Polstrat 29-29 0-0
Times Now- ETG 28-29 0-1
Poll of Polls 26-28 01-02

यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election Exit Poll: एक्सिस मॉय इंडिया ने MP में कांग्रेस को दी 1 सीट, तो क्या कमलनाथ हार रहे चुनाव?

    follow google news