कमलनाथ के ‘गढ़’ को भेदने की तैयारी! शिवराज के बाद वीडी शर्मा ने कही ये बड़ी बात

Madhya Pradesh Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. सीएम शिवराज के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. छिंदवाड़ा को कांग्रेस और कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है, इस सीट पर इस बार भाजपा कब्जा करने की तैयारी में है. इसी को देखते […]

VD Sharma, Kamalnath, Chhindwara, Amit Shah, MP News, MP Politics, Election 2023
VD Sharma, Kamalnath, Chhindwara, Amit Shah, MP News, MP Politics, Election 2023

पवन शर्मा

19 Mar 2023 (अपडेटेड: 19 Mar 2023, 10:00 AM)

follow google news

Madhya Pradesh Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. सीएम शिवराज के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. छिंदवाड़ा को कांग्रेस और कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है, इस सीट पर इस बार भाजपा कब्जा करने की तैयारी में है. इसी को देखते हुए आगामी दिनों में अमित शाह छिंदवाड़ा के दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के आगामी चुनाव और छिंदवाड़ा में बीजेपी की रणनीति जैसे मुद्दों पर चर्चा की.

Read more!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा पहुंच कर अमित शाह के आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. कमलनाथ पर निशाना साधते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि कोई किसी का गढ़ नहीं होता है, अगर किसी को यह भ्रम है तो ये जल्द ही दूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी छिंदवाड़ा की जनता भी समझ चुकी है, बस आप चुनाव का इंतज़ार करे.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने छिंदवाड़ा में कहा ‘कांग्रेस को गड्डा खोद गाड़ देंगे’ तो कमलनाथ ने भी किया पलटवार

कोई किसी का गढ़ नहीं
कमलनाथ पर तंज कसते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नही हैं, 2023-24 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी, भारतीय जनता पार्टी के योजनाओं से लाभान्वित लोगों का गढ़ है. यदि किसी को लगता है, कि यह मेरा गढ़ है तो यह भ्रम भी जल्दी टूट जाएगा. वीडी शर्मा ने कहा कि नगरपालिका में एक भी पार्षद कांग्रेस का नहीं जीतता है. उन्होंने कहा कि अंत्योदय का मॉडल के आधार पर हम छिंदवाड़ा में परचम लहराएंगे.

कांग्रेस को गाढ़ देंगे, बयान पर दी सफाई
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलने में महारथी हो गए हैं. कमलनाथ जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, वे आरोप लगाते हैं कि कमलनाथ का अंत करना चाहते है शिवराज. उन्होंने (शिवराज सिंह चौहान) कांग्रेस का अंत करने को कहा, न कि कमलनाथ का. वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस को गाड़ देने की बात पर सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के राजनैतिक अंत की बात की है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का कटाक्ष- शिवराज और मोदी में झूठ का मुकाबला होगा तो पता नहीं कौन जीतेगा!

विदेश जाकर देश को बदनाम करते हैं राहुल
वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को बदनाम करते है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जी आपकी दादी इमरजेंसी के बाद जब चुनाव हार गयी थीं , उस दौरान पत्रकारों की कलम तोड़ दी गयी थी, आवाजें बंद कर दी गयी थीं, उसका इतिहास भी खाते में हैं. राहुल गांधी आप माइक बन्द कर देने की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा ने कहा कि चौबीस घन्टे झूठ बोलो, भ्रम फैलाओ लेकिन समाज के अब लोग इसे स्वीकर नही करते हैं.

जमकर की अमित शाह की तारीफ 
अमित शाह वो नेतृत्व हैं जो सतत प्रवास पर एक दिन चैन नहीं लेते. धारा 370 जो भारत माता के सर मुकुट पर कलंक था, संसद में ओवैसी ने कहा था देश टूटेगा कश्मीर जलेगा, तब अमित शाह ने कहा था इस कुछ नहीं होगा परंतु देश विरोधी ताकतों के साथ काम करने वालों का स्थान संसद नहीं जेल के अंदर होगा. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि मेरा मुख्यमंत्री इस देश के राजनीतिक इतिहास में इतने लंबे समय तक रहने वाला मुख्यमंत्री है, जिसकी गरीबों के कल्याण की छवि है.

ये भी पढ़ें: पहले शिलापट्टिका और अब पानी के टैंकर, नदारद है सांसद केपी यादव की तस्वीर, जानें पूरा मामला

भ्रष्टाचार की सरकार नहीं है
धार जिले ओर अन्य जगहों में कन्या विवाह में रोक को लेकर शर्मा ने कहा कि जिन बेटियों की शादी खराब सामग्री की वजह से नहीं हो पायी है, उनकी शादी होगी. मुख्यमंत्री ने फ़ोन पर आदेश दिया कि उन्हें अब सामग्री नहीं चेक से भुगतान किया जाए. ये भाजपा की सरकार है ये वो सरकार नहीं है जब कमलनाथ के मित्र राजीव गांधी बोलते हैं 1 रुपए भेजते हैं तो 85 भ्र्ष्टाचार में ओर 15 गरीब तक पहुंचता है. यह भाजपा की सरकार है यह 1 रुपए गरीबो. तक पूरा पहुंचता है.

                                                                                                                                                                   इनपुट- भोपाल से रवीश पाल सिंह

    follow google newsfollow whatsapp