MP News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल उनके स्वागत के लिए पहुंचे. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू सिंधिया के महल जयविलास पैलेस पहुंची. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पहुंची.
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति मुर्मू एक कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई हैं. सिंधिया परिवार के जयविलास पैलेस में उन्हें आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार संग उनका भव्य स्वागत किया. उनके लिए शाही भोज का आयोजन किया जा रहा है.
पारंपरिक अंदाज में हुआ स्वागत
जयविलास पैलेस में द्रौपदी मुर्मू का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने जयविलास पैलेस में स्थित जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा को पुष्पांजली अर्पित की और दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद उन्होंने म्यूजियम की लाइनेज गैलरी, मराठा गैलरी, इंडस्ट्रीयल गैलरी और प्रदर्शनी सहित दरबार हॉल इत्यादि का अवलोकन किया.
मराठा साम्राज्य के इतिहास को जाना
राष्ट्रपति ने जयविलास पैलेस का भ्रमण करते हुए प्रदर्शनी देखी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद उन्हें मराठा साम्राज्य के इतिहास से अवगत कराया. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए जयविलास पैलेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. कई लोक कलाकार पैलेस में मौजूद थे, जिन्होंने राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुति दी, राष्ट्रपति ने उनसे मुलाकात की. राष्ट्रपति मुर्मू ने जयविलास पैलेस में मौजूद दिव्यांग छात्रों से भी मुलाकात की.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति मुर्मु के आगमन पर खास इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. राष्ट्रपति के कवरेज के लिए मीडिया को नो एंट्री दी है. एयरपोर्ट से उनके प्रस्तावित मार्ग को नो फ्लाई जोन घोषित किया है. यानी कि उनके मार्ग में किसी भी प्रकार की कोई कवरेज या ड्रोन प्रतिबंधित है. ट्रिपल आईटीएम और जय विलास पैलेस के आसपास 2 किलोमीटर तक के एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने इसके आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर के जयविलास पैलेस में होगा राष्ट्रपति का शाही स्वागत, सिंधिया परिवार ने की ऐसी तैयारी
ADVERTISEMENT