खाना बनाते समय फटा प्रेशर कुकर, 3 मासूम बुरी तरह झुलसी

Panna News:  पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम महदी का पुरवा में आज उस समय हड़कम्प जब एक घर मे खाना बनाते समय अचानक प्रेशर कुकर जोर से फट गया. कुकर के फट जाने से एक ही परिवार की तीन बच्चियां बुरी तरह झुलस गयी. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने डायल हंड्रेड को […]

Pressure cooker explodes while cooking, 3 innocent badly burnt
Pressure cooker explodes while cooking, 3 innocent badly burnt

दीपक शर्मा

20 Apr 2023 (अपडेटेड: 20 Apr 2023, 05:04 AM)

follow google news

Panna News:  पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम महदी का पुरवा में आज उस समय हड़कम्प जब एक घर मे खाना बनाते समय अचानक प्रेशर कुकर जोर से फट गया. कुकर के फट जाने से एक ही परिवार की तीन बच्चियां बुरी तरह झुलस गयी. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने डायल हंड्रेड को फोन किया गया और डायल हंड्रेड के मदद से घायल तीनों घायल बच्चियों को लेकर अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Read more!

बतादें कि घायलों में सभी बच्चियां नौ से तेरह साल के बीच है. जिसमे से एक बच्ची की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. यह बच्चे घर में खाना बना रहे थे. जिसमे दाल को पकने के लिए रखा गया था. लेकिन तभी अचानक प्रेशर कुकर फट गया और यह बच्चियां उसकी चपेट में आ गयी. जो बुरी तरह से झुलस गई है. अब इनका इलाज पन्ना जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

बच्चियां घर में खाना पका रही थी
 घर में बच्चियां खाना पका रही थी. प्रेशर कुकर में दाल पक रही थी. तभी अचानक प्रेशर को फट गया. जिससे पास में बैठी तीनों बच्चियां जल गई और उनके ऊपर गरम दाल और पानी जा गिरा. जिससे बच्चियां बुरी तरह झुलस गई. अब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल बच्चियों का इलाज किया जा रहा है. इसमें एक मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp