सिलावट के गढ़ में प्रियंका गांधी का प्रहार, ‘ये वो मंत्री जिसने बेची आपकी सरकार, अच्छा हुआ चले गए’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में पहुंची. यहां सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनसभा में स्थानीय विधायक और एमपी के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पर जमकर प्रहार किए

Tulsi Silavat, MP Election 2023, Saver Assembly Seat, Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi Public Meeting
Tulsi Silavat, MP Election 2023, Saver Assembly Seat, Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi Public Meeting

एमपी तक

08 Nov 2023 (अपडेटेड: 08 Nov 2023, 08:34 AM)

follow google news

Priyanka Gandhi Public Meeting: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में पहुंची. यहां सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनसभा में स्थानीय विधायक और एमपी के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पर जमकर प्रहार किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना का कहर था, आपके यहां से स्वास्थ्य मंत्री थे तुलसी सिलावट. कोरोना चल रहा था, तब सिलावट जी कहा थे, किसी को याद है. बैंगलोर के एक रिजॉर्ट में थे , सौदेबाजी कर रहे थे आपकी सरकार के. वे तब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री थे तो उनकी जिम्मेदारी थी. लेकिन हर जगह लोग ऑक्सीजन के लिए तरस रहे थे, तब वे आपकी सरकार को गिराने बैंगलुरू में बैठकर सौदेबाजी कर रहे थे.

Read more!

प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मिलावट के खिलाफ शुद्ध से युद्ध का अभियान शुरू किया तो वे रिजॉर्ट में बैठकर सरकार बेचने का सौदा कर रहे थे. प्रियंका गांधी ने कहा कि अच्छा हुआ वे चले गए. जो आपके जनमत को बिगाड़कर ऐसी सरकार ला सकते थे जो आपका नुकसान करे,

अच्छा ही है, वे दूसरी पार्टी में चले गए. अब उनको सबक सिखाने की जरूरत है. थोड़े दिन सत्ता से बाहर रहेंगे तो अक्ल आ जाएगी. सत्ता से कुछ समय राजनेताओं को बाहर करना जरूरी होता है इससे नेता की सेहत ठीक रहती है. तभी वो सीखता है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिता स्व. राजीव गांधी देश के पीएम थे, तब अमेठी में महिलाएं हाथ पकड़कर काम कराती थी, आज ऐसा संभव है क्या. छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है और पलायन रुका हुआ है. मप्र में 18 साल से शिवराज सरकार है, कोई बताएगा कि कितनों को रोजगार मिला.

प्रियंका गांधी ने गिनाएं अपने ये वादे

-हर महिला के खाते में हर महीने 1500 रुपए सीधे खाते में भेजे जाएंगे
– गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल करेंगे
– धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल करेंगे
– किसानों की कर्जमाफी फिर से होगी
– 100 यूनिट बिजली बिल माफी, और 200 यूनिट बिजली बिल हाफ होगी
– पुरानी पेंशन एमपी में लागू होगी
– गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे
– ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण
– एमपी में जातिगत जनगणना कराएंगे
– दो लाख रिक्त पदों को भरेंगे
– 25 लाख रुपए तक हेल्थ बीमा और 10 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा मुफ्त मिलेगा
– दलित, ओबीसी, आदिवासी वर्ग के लिए बैकलॉग से पद भरेंगे
– पढ़ो और पढ़ाओ योजना हम कराएंगे.कक्षा एक से 12 तक निशुल्क शिक्षा देंगे.

ये भी पढ़ें- सिंधिया समर्थक BJP के इस उम्मीदवार को आया हार्ट अटैक, गंभीर हालत में दिल्ली किया गया एयरलिफ्ट

    follow google news