कमलनाथ के ‘काठ के हांडी’ के तंज पर सिंधिया समर्थक मंत्री तोमर का करारा जवाब, जानें क्या कहा

Madhya Pradesh election 2023: विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बीजेपी (BJP) ग्वालियर में संभागीय बैठक करने जा रही है. इस बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए मप्र बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री, अंचल के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर जैसे दिग्गज नेता ग्वालियर […]

pradhuman singh tomar statement, mp news, politics

pradhuman singh tomar statement, mp news, politics

सर्वेश पुरोहित

05 Aug 2023 (अपडेटेड: 05 Aug 2023, 11:58 AM)

follow google news

Madhya Pradesh election 2023: विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बीजेपी (BJP) ग्वालियर में संभागीय बैठक करने जा रही है. इस बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए मप्र बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री, अंचल के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर जैसे दिग्गज नेता ग्वालियर पहुंच चुके हैं. इस दौरान सिंधिया समर्थक मंत्री प्रदु्म्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomarr) ने कांग्रेस और कमलनाथ (Kamalnath) पर जमकर हमला बोला. जब उनसे कमलनाथ की ‘काठ की हांडी’ वाले तंज पर सवाल किया तो इस पर उन्होंने उल्टा कमलनाथ को ही घेरते हुए उनकी खिल्ली उड़ा दी.

Read more!

मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने ये सही कहा है, ये बात उनपर लागू होती है.दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा की सुझाव पेटी को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा याद रखे, न काठ की हांडी बार-बार चढ़ती है, न ‘भेड़िया आया-भेड़िया आया’ की कहानी हर बार चलती है. इस पर सिंधिया समर्थक नेता और मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदु्म्न सिंह तोमर ने करारा जवाब दिया है.

कांग्रेस की काठ की हांडी चढ़ चुकी है

सिंधिया समर्थक मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘ये बात उन्होंने सही कही है, ये उनके ऊपर लागू होती है. 2018 के चुनाव में उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जा माफ, वृद्धाओं को पेंशन एक हजार, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और चुनाव के बाद ठनठन गोपाल. तो ये जनता समझ गई है कि कांग्रेस (Congress) जो कहती है वो नहीं करती है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है. भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा नहीं की थी बहनों के एक हजार रुपये देने की, लेकिन दिए.’ ग्वालियर में देखिए एयरपोर्ट बन रहा है, रेलवे स्टेशन बन रहा है, एलिवेटेड रोड बन रहा है, उनके समय में ये सब कहां था. तो कांग्रेस की काठ की हांडी एक बार चढ़ चुकी है, लेकिन अब नहीं चढ़ने वाली है.’

सिंधिया पर दिया करारा जवाब

सिंधिया समर्थक मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) के सामाजिक सम्मेलनों में जाने पर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी को चुनाव के समय ही संबंध याद आते हैं, इस पर जवाब देते हुए सिंधिया समर्थक मंत्री प्रदु्म्न सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना काल में कौन दिखा था, कोरोना काल में कहां थे कमलनाथ, कहां थी कांग्रेस पार्टी? उस समय दिख रहे थे शिवराज सिंह चौहान, उस समय दिख रहे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया. ये सेवक प्रदु्म्न सिंह तोमर कंधे पर कट्टा रखकर उस समय राशन बांटने का काम कर रहा था. जब आधी रात को हॉस्पिटल में उनके बीच मिल रहा था, तब कहां थी कांग्रेस. इसलिए वो सही कह रहे हैं, हम संबंध निभाते हैं. जब कांग्रेस एक उंगली उठाती है तो तीन उसकी तरफ जाती हैं.

कांग्रेस कहीं बढ़ती हुई नहीं दिख रही

ग्वालियर पुहंचे केंद्रीय वन मंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने चुनावों की रणनीति पर बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज जी, पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर जी के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह से जब कांग्रेस के 150 सीटों के लक्ष्य पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे तो कांग्रेस कहीं बढ़ती हुई नहीं दिखाई दे रही है. अपने घर में बैठकर तो कोई भी कुछ भी बोल देता है, लेकिन लोग जानते हैं कि उनके 18 महीने के शासनकाल में कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ था. वो कौन सी 150 सीटें ला रहे हैं ये वो ही जानें.’

ये भी पढ़ें: MP Chunav: शिवराज का तंज- कमलनाथ तुम सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हो, गरीबी क्या जानों?

    follow google newsfollow whatsapp