पेड़ काटकर सड़क बनाने जा रहा था PWD, लोगों का विरोध देख CM शिवराज ने जारी किया ये फरमान

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे- वाह बच्चे हों तो ऐसे. कहते हैं न कि ‘कौन कहता कि आसमान में कैसे सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो..’ इसे सच कर दिखाया है बागसेवनिया इलाके के स्थानीय लोगों ने. […]

Bhopal Save Tree, Bhopal News, Bhopal People, mp news,
Bhopal Save Tree, Bhopal News, Bhopal People, mp news,

इज़हार हसन खान

07 Jun 2023 (अपडेटेड: 07 Jun 2023, 03:26 PM)

follow google news

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे- वाह बच्चे हों तो ऐसे. कहते हैं न कि ‘कौन कहता कि आसमान में कैसे सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो..’ इसे सच कर दिखाया है बागसेवनिया इलाके के स्थानीय लोगों ने. जी हां, पीडब्लूडी बागसेवनिया इलाके में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे सड़क बना रहा है. सड़क बनाने के लिए एक पीपल और एक बरगद के सालों पुराने पेड़ों को काटना पड़ेगा. पीडब्ल्यूडी ने इसकी तैयारी भी कर ली, लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने इन छायादार पेड़ों को बचाने के लिए आगे आए और मुहिम छेड़ दी.

Read more!

लोगों की अपील पर  मजबूर होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को हस्तक्षेप करना पड़ा है और उन्होंने कह दिया है कि ‘पेड़ नहीं कटेंगे, सड़क हटेगी.’

असल में, ये लोगों की सजगता का नतीजा है कि सीएम को इसमें बयान जारी करना पड़ा और अब पेड़ नहीं कटेंगे. क्षेत्र के बच्चों ने दोनों पेड़ों को बचाने के लिए ‘चिपको मूवमेंट’ चला दिया, हाथों में तख्तियां लेकर पेड़ों से चिपक गए और कहा कि पेड़ नहीं काटने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. बरगद और पीपल का पेड़ बचाने को लेकर बच्चों एवं महिलाओं ने मानव श्रृंखला बनाई और पेड़ों के चारों ओर खड़े हो गए. बच्चियां दोनों पैरों से चिपकी हुई हैं. महिलाओं और बच्चों के हाथों में तख्तियां हैं, जिसमें मुख्यमंत्री से अपील की गई है. इनको ना काटा जाए.

महिलाओं और बच्चों के साथ में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर तिवारी ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि सड़क के बीच में अगर पेड़ आ रहा है तो सड़क तिरछी करके बनाई जा सकती है उसका पालन किया जाए अगर यह पेड़ काटा गया तो इसके लिए कोर्ट हाईकोर्ट उच्चतम न्यायालय तक जाने हेतु हम लोग बाध्य होंगे.

फोटो- एमपी तक

सीएम शिवराज ने पहले किया ट्वीट फिर जारी किया वीडियो
मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन पेड़ों को नहीं काटा जाए. साथ ही सीएम ने अपने इस फैसले की जानकारी से आमजन को अवगत कराया. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- “मुझे पता चला कि भोपाल के बाग सेवनिया स्थित 20 साल पुराने बरगद-पीपल के पेड़ को सड़क निर्माण के लिए काटा जा रहा था, लेकिन पेड़ों के प्रति लोगों का प्रेम है. लोग पेड़ों को बचाने के लिए आगे आये. पर्यावरण के प्रति जागरूक हमारे नागरिकों की आवाज अनसुनी नहीं की जा सकती. मैंने निर्देश दे दिये हैं, पेड़ नहीं काटे जायेंगे.”

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने MP Tak  को बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा रोड बनाया जा रहा था. रोड बनने के बीच में यह पेड़ आ रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा सीएम से पेड़ को नहीं कटने देने की मांग की गई, जिसके बाद सीएम के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी को बोला गया है कि पेड़ को डिवाइडर के रूप में इस्तेमाल किया जाए पेड़ काटे नहीं जाएं.

ये भी पढ़ें: कूनो में 6 चीतों की मौत के बाद पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री, शिफ्टिंग को लेकर कही ये बड़ी बात

    follow google newsfollow whatsapp