‘राहुल गांधी आदतन अपराधी, आज कोर्ट ने लगाई मुहर’, वीडी शर्मा ने सजा होने पर साधा निशाना

Rahul Gandhi News: मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री से लेकर कई लोगों के बारे में इस तरह की शब्दावली का उपयोग किया है. कोर्ट ने इसे उचित नहीं […]

British blood Digvijay Singh veins BJP president VD Sharma Muralidhar Rao
British blood Digvijay Singh veins BJP president VD Sharma Muralidhar Rao

इज़हार हसन खान

• 09:00 AM • 23 Mar 2023

follow google news

Rahul Gandhi News: मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री से लेकर कई लोगों के बारे में इस तरह की शब्दावली का उपयोग किया है. कोर्ट ने इसे उचित नहीं माना. दुनिया के देशों में भारत का अपमान कैसे हो सकता है? भारत का अपमान कैसे किया जा सकता है? लेकिन राहुल गांधी यह लगातार कर रहे हैं.”

Read more!

वीडी ने कहा, “राहुल गांधी पर आज इस देश में आदतन अपराधी के रूप में मुहर लगी है. कोर्ट ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि देश में राहुल गांधी गैर जिम्मेदाराना व्यक्ति हैं. पूरा गांधी परिवार आज जमानत पर है.

बता दें कि राहुल गांधी पर मानहानि का केस उनके इस बयान… ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है…’ पर सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को गुरुवार को दोषी करार दिया. इस फैसले के 27 मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना भी लगाया है. इसके कुछ देर बाद उसी कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी गई है. सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद रहे.

राहुल गांधी पर पर आज देश में राजनैतिक आदतन अपराधी की मुहर लगी है. बार-बार आगाह करने के बाद भी वो वहीं काम करते हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता है. न्यायालय ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि राहुल गांधी इस देश के एक गैरजिम्मेदार व्यक्ति हैं.

सीएम शिवराज ने भी बोला था हमला
बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी पर सीएम शिवराज ने भी जोरदार हमला बोला था… सीएम शिवराज ने कहा था कि राहुल गांधी के सच्चे भारतीय होने पर संदेह है, वह अपरिपक्व नेता हैं. शिवराज ने आगे कहा था, “कोई भी सच्चा देश भक्त अपने देश के बारे में विदेश जाकर अनर्गल प्रलाप नहीं कर सकता. भारत के बाहर जाकर भारत की आलोचना करना, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना, सेना के मनोबल को गिराना, चीन की भाषा बोलना क्या यह सच्चे भारतीय के लक्षण हैं.”

पूरी खबर यहां पढ़ें…. ‘राहुल गांधी अपरिपक्व नेता, उनके सच्चे भारतीय होने पर संदेह’

    follow google newsfollow whatsapp