कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे. उन्होंने इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी सरकार के 'स्मार्ट सिटी मॉडल' पर तीखा हमला बोला और कहा कि आज पानी, हवा और जमीन हर जगह जहर घुल गया है.
ADVERTISEMENT
पीड़ितों से मिले और आर्थिक मदद की
राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने दूषित पानी के कारण भर्ती मरीजों का हाल जाना. इसके बाद वह सीधे भागीरथपुरा पहुंचे और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने अपनी ओर से मृतकों के परिवारों को 1-1 लाख रुपये के चेक सौंपे, साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उमंग सिंघार ने भी 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.
'स्मार्ट सिटी' नहीं, यह 'जहर मॉडल' है
मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा:
- जिम्मेदारी किसकी?: "पानी पीकर लोग मर रहे हैं, यह कैसा अर्बन मॉडल है? सरकार अपनी बुनियादी जिम्मेदारी (साफ पानी और कम प्रदूषण) निभाने में पूरी तरह फेल रही है".
- टंकी पर बैंडेड: राहुल गांधी ने इलाके में पानी की टंकी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह सिर्फ दिखावा है. उन्होंने कहा, "आज देश का ध्यान यहां है इसलिए काम हो रहा है, जैसे ही ध्यान हटेगा हालत फिर वैसी ही हो जाएगी" [02:28].
- सिर्फ राजनीति नहीं: जब राहुल गांधी से उनके दौरे को राजनीति से जोड़ने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, "मैं विपक्ष का नेता हूं, मेरी जिम्मेदारी है कि लोगों का मुद्दा उठाऊं और उनके साथ खड़ा रहूं. इसे आप जो कहना चाहें कहें, मुझे फर्क नहीं पड़ता".
सोशल मीडिया पर भी साधा निशाना
इंदौर से दिल्ली रवाना होने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट के जरिए बीजेपी की 'डबल इंजन' सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि बीजेपी के मॉडल में गरीबों की मौतों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं होता. उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
ADVERTISEMENT

