Damoh News: हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने और धर्मांतरण समेत कई गंभीर आरोप झेल रहे दमोह के गंगा जमना स्कूल के संचालक इदरीश खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को पांच अलग-अलग विभागों ने इदरीश खान के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है. हिजाब मामले से विवादों में आये गंगा जमना स्कूल के संचालकों द्वारा चलाई जा रही फुटेरा वार्ड स्थित गंगा जमना दाल मिल पर बड़ी कार्यवाही शुरू हुई है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक स्टेट जीएसटी सेल टेक्स डिपार्टमेंट के साथ खाद्य विभाग , श्रम विभाग , कृषि विभाग सहित जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने यहां छापा मारा. जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सागर उमेश त्रिपाठी के मुताबिल जीएसटी और सेल टेक्स विभाग को शिकायत मिली थी, कि गंगा जमना दाल मिल द्वारा टेक्स चोरी और गड़बड़ियां की जा रही है जिसको लेकर ये कार्यवाही की जा रही है.
गंगा जमना ग्रुप पर सऊदी कनेक्शन के आरोप
इसके अलावा दूसरे सम्बन्धित विभाग भी जांच कर रहे हैं. यहां छापे की शुरुवात के वक़्त गंगा जमना संस्थान का कोई भी मालिक नही मिला, बावजूद प्रशासन की देखरेख में छापा जारी है. जिसके लंबा चलने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि गंगा जमना दाल मिल में तैयार होने वाली दालें एक्सपोर्ट क्वालिटी की होती हैं, और बताया जा रहा है कि ये दालें सऊदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों में भेजी जाती हैं. लिहाजा इसी बात को आधार बनाकर हिंदूवादी संघठन गंगा जमना ग्रुप के सऊदी कनेक्शन और टेरर फंडिंग के आरोप लगा रहे हैं.
कपड़ों के शोरूम की भी जांच
शहर के घंटाघर के पास गांधी चौक स्थित इदरीश खान के गंगा जमना शोरूप पर भी जीएसटी विभाग ने छापेमारी की है. यहां देर तक दस्तावेजों की जांच चलती रही, फिलहाल टीम की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
गंगा जमना स्कूल विवाद को लेकर अन्य खबरें भी पढ़ें:
गंगा-जमुना स्कूल विवाद पर बोले औवेसी, ‘CM शिवराज को है मुसलमानों से नफरत’, फिर ऐसे मिला इनको जवाब
दमोह स्कूल पर होगी FIR, सीएम शिवराज ने बताया बेहद गंभीर मामला, बोले- धर्मांतरण के कुचक्र को..
MP इलेक्शन में AIMIM की एंट्री, असदुद्दीन ओवैसी ने गठित किया 7 सदस्यीय दल, हो सकता बड़ा फैसला
अफसर को हिंदूवादी संगठनों ने स्याही पोत दी, अफसर ने मासूमियत से पूछा, मेरा गुनाह क्या है ?
ADVERTISEMENT