MP News: भोपाल-दिल्ली मेन रूट पर धंसा रेलवे ट्रैक, 2 ट्रेनों को मुरैना में रोका गया

MP News: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश (heavy Rain) का सिलसिला जारी है. प्रदेश में तेज बारिश के चलते ट्रेनें (trains) प्रभावित हो गई हैं. मुरैना-हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक (railway Track)  की मिट्टी धसकने की वजह से ट्रेन रूट बाधित हुआ है, जिसके चलते 2 ट्रेनों को रोका गया. वहीं दिल्ली-भोपाल रूट […]

Railway track caved, MP news, train, Vande Bharat, madhya pradesh
Railway track caved, MP news, train, Vande Bharat, madhya pradesh

हेमंत शर्मा

10 Sep 2023 (अपडेटेड: 10 Sep 2023, 06:53 AM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश (heavy Rain) का सिलसिला जारी है. प्रदेश में तेज बारिश के चलते ट्रेनें (trains) प्रभावित हो गई हैं. मुरैना-हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक (railway Track)  की मिट्टी धसकने की वजह से ट्रेन रूट बाधित हुआ है, जिसके चलते 2 ट्रेनों को रोका गया. वहीं दिल्ली-भोपाल रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ) और शताब्दी एक्सप्रेस भी बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं.

Read more!
Loading the player...

मुरैना में धंसा रेलवे ट्रैक

मुरैना-हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी धसकने की वजह से ट्रेन रूट (Train Route) बाधित हुआ है. मुरैना रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों को रोका गया है. इन बाधित ट्रेनों में दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन (12823/24) और इंदौर-देहरादून- लक्ष्मीबाई नगर ट्रेनें शामिल हैं. बता दें कि बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी धसक गई, जिसके बाद ऐसे हालात बने. रेलवे का अमला ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. झांसी (Jhansi) से रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.

बारिश से बाधित हुईं वंदे भारत और शताब्दी

धौलपुर के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से दोनों तरफ अप एंड डाउन ट्रेनों को रोका गया है. वंदे भारत (Vande Bharat) और शताब्दी (shatabdi Express) ट्रेनें भी धौलपुर की तरफ फंस गई हैं. वंदे भारत को झांसी में रोका गया. ग्वालियर में दिल्ली की तरफ से आने का समय 9:30 शताब्दी का था और भोपाल की तरफ से वन्दे भारत का आने का समय 9:48 बजे का था, जो बारिश के चलते प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से ये सुपरफास्ट ट्रेनें लेट हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: MP weather: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी, भोपाल-सीहोर समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

    follow google newsfollow whatsapp