मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

Madhya Pradesh weather: मध्यप्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर के लिए मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

MP News, MP Weather Alert, MP Weather Update, MP Latest News, Madhya Pradesh News
Representational Image

न्यूज तक डेस्क

• 01:19 PM • 11 Sep 2025

follow google news

Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश में मौसम अलग-अलग रूप में नजर आ रहा है. कहीं धूप तो कहीं बारिश. आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर के लिए मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक मानसून ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है. लेकिन ये सिस्टम मध्यप्रदेश से दूर होने के कारण केवल कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है. बाकी क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात हैं.

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार, 11 सितंबर को मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी है. अगले 24 घंटों में इन जिलों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है. भोपाल में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

मध्यप्रदेश में इस मानसूनी सीजन में सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. फिर भी 20 से ज्यादा जिले अभी भी अपने बारिश के कोटे से पीछे हैं. खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में हालात चिंताजनक हैं.

मालवा-निमाड़ में बारिश की कमी

इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 में से 5 जिलों- खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच बारिश भी नहीं हुई है. यह सामान्य कोटे से काफी कम है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के दूसरे पखवाड़े में इन क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. 

प्रदेश में बारिश का आंकड़ा

मध्यप्रदेश में 16 जून को मानसून की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक औसतन 41.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य कोटे 37 इंच से 4.6 इंच अधिक है. 30 जिलों- भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. श्योपुर में तो 213 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.

 

    follow google news