MP में बारिश, ओले और कोहरे की मार, कई शहरों में शीतलहर से परेशान लोग

MP WEATHER NEWS: मध्य प्रदेश में बुधवार को कई शहरों में बारिश हो गई. कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने बारिश होने का अंदेशा जताया था, जो सही साबित हुआ. मध्यप्रदेश में पहले से ही तेज ठंड पड़ रही थी और अब बारिश की वजह से मौसम में ठंडक और बढ़ गई […]

mp weather news mp weather mp news cold wave in mp
mp weather news mp weather mp news cold wave in mp

एमपी तक

25 Jan 2023 (अपडेटेड: 25 Jan 2023, 07:48 AM)

follow google news

MP WEATHER NEWS: मध्य प्रदेश में बुधवार को कई शहरों में बारिश हो गई. कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने बारिश होने का अंदेशा जताया था, जो सही साबित हुआ. मध्यप्रदेश में पहले से ही तेज ठंड पड़ रही थी और अब बारिश की वजह से मौसम में ठंडक और बढ़ गई है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़ आदि शहरों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. राजगढ़ में घने कोहरे की वजह से ट्रैफिक का संचालन भी बाधित हुआ. इनके अलावा मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों में लोग शीतलहर से परेशान हैं.

Read more!

ग्वालियर में सुबह 6 बजे से ही लगातार बारिश हुई. ग्वालियर में सर्दी पहले से ही अधिक थी और बारिश की वजह से ठंडक और बढ़ गई. मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी इस तरह का मौसम मध्यप्रदेश में दो दिन और रहेगा. 28 जनवरी को मौसम खुला रहेगा. उसके बाद फिर से दो से तीन दिन बादल छाए रह सकते हैं. जिसकी वजह से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसी तरह राजगढ़ में पूरा शहर कोहरे से ढंका हुआ नजर आया.

राजगढ़ में घना कोहरा, यातायात हो रहा बाधित 
राजगढ़ में घने कोहरे की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है. 25 मीटर की दूरी से आने वाले वाहन भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. चालकों को हेड लाइट चालू करके सफर करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में राजगढ़ में बादल छाए रहेंगे. राजगढ़ में सुबह 11 बजे तक पूरा शहर घने कोहरे की चपेट में दिखाई दिया. जिसकी वजह से शहर का पूरा यातायात भी बाधित हुआ.

ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश और ओले बने मुसीबत
वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी जैसे शहरों में बुधवार सुबह से ही बारिश और ओलावृष्टि मुसीबत बनकर बरसे. भिंड और मुरैना जिले में हुई ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान होने की संभावना है. फिलहाल दोनों जिलों का प्रशासन फसलों के नुकसान का आकलन करा रहा है. ग्वालियर शहर में बुधवार सुबह तेज बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई. ग्वालियर में दोपहर में भी सूरज नहीं निकला और शहर कोहरे की चपेट में दिखाई दिया.

लोगों को लेना पड़ रहा सिगड़ी और अलाव का सहारा
अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद विभिन्न शहरों में लोग सर्दी से बचाव के लिए सिगड़ी और अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. जगह-जगह लोगों ने लकड़ियां और कंडे जलाकर अलाव बनाए और सर्दी से बचने के लिए अलाव से तापने की कोशिश करते रहे. मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अगले दो से तीन दिन तक इन क्षेत्रों में सर्दी में इजाफा होगा. वर्तमान में ग्वालियर शहर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. वहीं दतिया और राजगढ़ जैसे जिलों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है.

    follow google newsfollow whatsapp