MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश भर के नदी नाले उफान पर हैं. तो कई जगहों पर जल स्तर बढ़ने के कारण यातायात भी बाधित हुआ है. राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बारिश के इस सीजन में पहली बार कोलार डैम के गेट खोले गए हैं. लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कोलार डैम के दो गेट खोले गए हैं. तो वहीं श्योपुर में पार्वती नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इसके साथ ही श्योपुर-कोटा इंटर स्टेट हाईवे बंद हो गया है.
ADVERTISEMENT
कोलार डैम के दो गेट खोले गए
जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों में में हो रही बारिश के चलते कोलार डैम के जल स्तर बढ़ गया है. जिसके बाद रविवार की सुबह कोलार डैम के गेट खोले गए हैं. कोलार डैम के दो गेट खोले गए हैं. और पानी को छोड़ा जा रहा है. बारिश के सीजन में पहली बार कोलर डैम के दो गेट खोले गए हैं. कोलार डैम के चार और पांच नंबर के दो गेट खोल दिए गए हैं और पानी को छोड़ा जा रहा है. बताया गया है कि लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए है. कोलार डैम का जलस्तर बढ़ गया था. जिसको ध्यान में रखते हुए कोलार डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं.'
ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
श्योपुर में स्टेट हाईवे बंद, बाढ़ संकट मंडराया
मध्यप्रदेश के मालवा सहित कई हिस्सो के साथ ही श्योपुर में बीते दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने पार्वती नदी में एक बार फिर उफान ला दिया है. जलालपुरा गांव के पास बने खातौली पुल पर पार्वती नदी में बाढ़ का पानी आने से पिछले 20 घण्टे से श्योपुर-कोटा इंटर स्टेट हाईवे बंद हो गया है. वहीं नदी किनारे बसे गांवो में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा रेखा के बीच बहने वाली यह वही पार्वती नदी है. जिसने खातौली पुल पर रौद्र रूप धारण कर श्योपुर का राजस्थान के कोटा से सड़क संपर्क तो काट ही दिया है. वहीं नदी किनारे बसे 6 से ज्यादा गांवो में खतरे की घण्टी बजा दी है.
नर्मदापुरम में जान जोखिम में डाल कर रास्ता पर कर रहे बच्चे
नर्मदापुरम जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते कई जगह नदी नाले उफान पर हैं. वहीं पिपरिया के नंदवाड़ा गांव में स्कूली बच्चे जान-जोखिम में डालकर बमुश्किल नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते नंदवाड़ा गांव में नदी उफान पर आ गई है. विद्यार्थियों को ग्रामीणों द्वारा नदी पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आनन-फानन में पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और अस्थाई रूप से नाले के रास्ते को बंद करवाया गया.
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से नीमच, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा और मंदसौर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम में बदलाव देखने केा मिल सकता है, इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ गरज चमक भी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में औसत से अधिक बारिश दर्ज! आज इंदौर, जबलपुर समेत 15 जिलों में अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
ADVERTISEMENT