Raja Raghuvanshi Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस बहुत जल्द चार्जशीट पेश कर सकती है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच लगभग खत्म कर ली है. ऐसे पुलिस अब पुलिस जल्द ही कोर्ट में मामले को लेकर चार्जशीट पेश करने वाली है. बता दें राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ की मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर इंदौर से भी सबूत जुटाए और घटना से जुड़े कुछ बिंदुओं पर जानकारी हासिल की है.
ADVERTISEMENT
मेघालय पुलिस ने पहुंची इंदौर
इसके साथ ही मेघालय पुलिस ने इंदौर में रह रहे चार से पांच लोगों से मुलाकात भी की है. वहीं, डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा है कि मेघालय पुलिस का दौरा पूरी तरह से जांच संबंधी था. वे हत्याकांड से जुड़े तथ्यों की पड़ताल करने आई थी. मेघालय पुलिस यहां पर आई थी और अब वहां इन्वेस्टिगेशन करके जा चुकी है. उन्हाेंने बताया कि मेघालय पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से कुछ लोगों से पूछताछ की. इस दौरान किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया.
केस को मिलेगी मजबूती
माना जा रहा है कि जो सबूत शिलॉन्ग पुलिस ने जुटाए हैं, उससे पुलिस के केस को मजबूती मिलेगी. जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी. बता दें कि फिलहाल इस हत्याकांड के आरोप में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और उसके साथी शिलॉन्ग जेल में बंद हैं. वहीं, पहले इस मामले में सोनम का परिवार राजा के परिवार के साथ खड़ा था. लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखा गया. अब ये माना जा रहा है कि शिलॉन्ग पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी और उसके बाद मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी अपनी शादी के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद ही राजा के लापता होने की खबर सामने आई. परिवार ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया और पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद जांच में पता चला कि राजा की हत्या हो चुकी है. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई कि राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर की थी. बताया गया कि सोनम अपनी शादी से खुश नहीं थी.
यहां देखें वीडियाे
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT